Advertisement

प्रभास की Kalki में दमदार होने वाली है कमल हासन की एंट्री, जानिए क्या होगा रोल

नई दिल्ली: साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन के अलावा अब कमल हासन की भी एंट्री हो चुकी है। इस फिल्म में कमल हासन का रोल भी काफी दमदार होने वाला है। कैसा होगा कमल हासन का रोल ‘कल्कि 2898 एडी’ साल की सबसे महंगी फिल्म साबित […]

Advertisement
प्रभास की Kalki में दमदार होने वाली है कमल हासन की एंट्री, जानिए क्या होगा रोल
  • June 18, 2024 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन के अलावा अब कमल हासन की भी एंट्री हो चुकी है। इस फिल्म में कमल हासन का रोल भी काफी दमदार होने वाला है।

कैसा होगा कमल हासन का रोल

‘कल्कि 2898 एडी’ साल की सबसे महंगी फिल्म साबित होने वाली है। यह  फिल्म 27 जून को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर आया था और सभी दर्शकों ने इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी दिया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ कमल हासन नजर आने वाले हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ में कमल हासन विलेन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में कमल हासन के रोल को लेकर खुलासा हो गया है।

ये हैं फिल्म की कुछ खास बातें

‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर आते ही लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की है। फिल्म में प्रभास ‘भैरवा’ का किरदार निभा रहे हैं, इसके अलावा वहीं अमिताभ बच्चन ‘अश्वत्थामा’ बने हुए हैं और अब फिल्म में एक और नए किरदार ने कमाल कर दिया है। फिल्म में कमल हासन के साथ एक और विलेन नज़र आने वाला है। इसी के साथ ये सवाल भी उठता है कि फिल्म में ‘यास्किन’ कौन है?  इसके अलावा ये भी दर्शक जानने को बेताब हैं कि  ‘यास्किन’ का किरदार कौन निभाने वाला है और इसकी कहानी क्या होगी।

कैसा होगा कमल हासन का किरदार

फिल्म के ट्रेलर में कमल हासन केवल एक ही फ्रेम में दिखाई दिए हैं। कमल हासन का लुक फिल्म में काफी खतरनाक है। मेकर्स ने इस बात की जानकारी अभी तक नहीं दी है कि कमल हासन यास्किन हैं या फिर किसी और को इस रोल के लिए चुना गया है। इससे पहले भी नेगेटिव रोल में कमल हासन छा चुके हैं।

Advertisement