Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kamal Haasan Birthday: कमल हासन 1 फिल्म में निभा चुके हैं 10 किरदार, जानें किस मूवी में किया था ये कारनामा?

Kamal Haasan Birthday: कमल हासन 1 फिल्म में निभा चुके हैं 10 किरदार, जानें किस मूवी में किया था ये कारनामा?

मुंबई: कमल हासन साउथ फिल्म इडंस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड सुपरस्टार हैं और ये सिर्फ दमदार अभिनेता ही नहीं बल्कि सिंगर, डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. हालांकि उन्होंने अपने करियर में लगभग सभी साउथ भाषाओं में काम किया है और इतना ही नहीं बल्कि कमल हासन बहुत-से हिंदी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं […]

Advertisement
कमल हासन
  • November 7, 2023 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: कमल हासन साउथ फिल्म इडंस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड सुपरस्टार हैं और ये सिर्फ दमदार अभिनेता ही नहीं बल्कि सिंगर, डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. हालांकि उन्होंने अपने करियर में लगभग सभी साउथ भाषाओं में काम किया है और इतना ही नहीं बल्कि कमल हासन बहुत-से हिंदी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं और एक बार तो कमल हासन ने ऐसा कारनामा कर दिया था कि जिसे सिल्वर स्क्रीन पर देखकर सभी हैरान हो गए थे. साथ ही उन्होंने एक ही मूवी में 10 किरदार खुद एक साथ निभाए थे.

1 फिल्म में 10 किरदार निभाया

Kamal Haasan Birthday South Superstar Played 10 Role In Dasavathaaram Do  You Know | Kamal Haasan Birthday: कमल हासन का कारनामा, 1 फिल्म में निभा  चुके हैं 10 किरदार, क्या आपको पता

अभिनेता कमल हासन अपनी फिल्मों में परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. हालांकि लुक्स को लेकर वो हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. बता दें कि ‘चाची 420’, ‘विश्वरूपम’ और ‘इंडियन’ जैसी कई अन्य फिल्में हैं. जिनमें अभिनेता कमल हासन को दमदार काम करते देखा जा सकता है. हालांकि अब उस फिल्म के बारे में बात करते हैं. जिसमें उन्होंने एक नहीं बल्कि 10 किरदार खुद निभाया था. बता दें कि उस फिल्म का नाम है ‘दशावतारम’. इस फिल्म में कमल हासन ने हीरो से लेकर विलेन और कई सपोर्टिंग किरदार भी निभाए थे.

अभिनेता कमल हासन पिछली बार फिल्म ‘विक्रम’ में नजर आए है. हालांकि 68 साल के अभिनेता ने इसमें शानदार एक्टिंग की थी और अपने एक्शन अवतार से फैंस के होश उड़ा दिए थे. हालांकि इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस किया था. बता दें कि अब कमल हासन ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आने वाले है. बता दें कि इस फिल्म में कमल हासन विलेन के किरदार में दिखने वाले है. इसके अलावा अभिनेता के पास ‘इंडियन 2’ फिल्म भी है, जो अगले साल यानी 2024 में बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने वाली है.

Ponniyin Selvan: पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या नहीं थी पहली पसंद, मणिरत्नम ने किया खुलासा

Advertisement