Advertisement

फिल्म विक्रम की सक्सेस से खुश होकर, अभिनेता ने सूर्य को दिया गिफ्ट

मुंबई : कमल हासन ने फिल्म विक्रम में रोलेक्स की भूमिका निभाने वाले सूर्या को रोलेक्स की ही घड़ी उपहार में दी है l बता दें, अभिनेता इस फिल्म में रोलेक्स की भूमिका निभाई हैं l अभिनेता कमल हासन ने बुधवार को सूर्या को फिल्म विक्रम में रोलेक्स की भूमिका निभाने के लिए 47 लाख […]

Advertisement
फिल्म विक्रम की सक्सेस से खुश होकर, अभिनेता ने सूर्य को दिया गिफ्ट
  • June 8, 2022 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : कमल हासन ने फिल्म विक्रम में रोलेक्स की भूमिका निभाने वाले सूर्या को रोलेक्स की ही घड़ी उपहार में दी है l बता दें, अभिनेता इस फिल्म में रोलेक्स की भूमिका निभाई हैं l अभिनेता कमल हासन ने बुधवार को सूर्या को फिल्म विक्रम में रोलेक्स की भूमिका निभाने के लिए 47 लाख रुपए की रोलेक्स की घड़ी गिफ्ट की हैं।

फिल्म में 10 मिनट का किया कैमियो

फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी हैl फिल्म में सूर्या 10 मिनट का कैमियो करते नजर आए l इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया हैl इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनागराज ने किया हैl सूर्या फिल्म में एक ड्रग्स माफिया की भूमिका निभा रहे है l

सूर्या ने ट्विटर पर कमल हासन का आभार व्यक्त किया हैl वो लिखते हैं, ‘यह एक खूबसूरत मूवमेंट था, थैंक यू अन्ना आपकी रोलेक्स के लिएl’ इसके अलावा उन्होंने तीन तस्वीरें भी शेयर की l इसमें उन्हें कमल हासन द्वारा घड़ी पहनाते हुए देखा जा सकता हैl मंगलवार को कमल हासन ने एक वीडियो जारी कर अपने दर्शकों का विक्रम को सुपरहिट बनाने के लिए आभार व्यक्त कियाl उन्होंने सूर्या का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने यह भी कहा कि विक्रम की अगली फ्रेंचाइजी में सूर्या को बड़ा रोल मिलेगा l

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई फिल्म

कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ केरल बॉक्स ऑफिस पर तमिलनाडु की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है। इसके अलावा इस रेस में कमल हासन स्टारर फिल्म ने थलापति विजय की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म ‘बिगिल’ के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया हैं।थलापति विजय की ‘बिगिल’ ने केरल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए कुल 20 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन हासिल की थी। जबकि कमल हासन की फिल्म विक्रम रिलीज के 5वें दिन ही 25 करोड़ रुपये की कमाई कर बाकी फिल्मों को पिछाड़ दिया हैं। हालांकि, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ‘विक्रम’ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। बता दें, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘विक्रम’ ने महज 2 करोड़ रुपये तक ही कमाई की हैं।

 

झारखंड: RJD प्रमुख लालू यादव पर 6 हजार का जुर्माना, आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने दिया फैसला

Advertisement