मुंबई : साउथ की फिल्मों ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी एक जगह बना ली हैं। साउथ की फिल्मों ने मनोरंजन जगत में खलबली मचा दी है। जी हां, कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) ने कई रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर दिया है। इस फिल्म की कमाई का सिलसिला अब रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आपको सुन कर हैरानी होगी कि इस मूवी ने मात्र 5 दिनों में 200 करोड़ के पार की कमाई कर ली है। साउथ सिनेमा के लिए ये गर्व की बात है।
कमल हासन स्टारर निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) ने तमिल वर्जन में भी शानदार कमाई की हैं। फिल्म ने 5वें दिन तक अकेले तमिलनाडु में ही 66 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबकि बाकी राज्यों में भी फिल्म धमाके मचा रही हैं।
कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ केरल बॉक्स ऑफिस पर तमिलनाडु की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है। इसके अलावा इस रेस में कमल हासन स्टारर फिल्म ने थलापति विजय की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म ‘बिगिल’ के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया हैं।थलापति विजय की ‘बिगिल’ ने केरल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए कुल 20 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन हासिल की थी। जबकि कमल हासन की फिल्म विक्रम रिलीज के 5वें दिन ही 25 करोड़ रुपये की कमाई कर बाकी फिल्मों को पिछाड़ दिया हैं। हालांकि, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ‘विक्रम’ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। बता दें, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘विक्रम’ ने महज 2 करोड़ रुपये तक ही कमाई की हैं।
कमल हासन ने हिंदी भाषी दर्शकों के लिए हिंदी में वीडियो शेयर किया। वीडियो में कमल कहते हैं, मैं राजकमल इंटरनेशनल की ओर से आप सबको यह साबित करने के लिए बधाई देता हूं कि सिनेमा अपने-आप में एक भाषा है। इसे चाहे हम भारत के संदर्भ में देखें। फिल्म दक्षिण से हो या उत्तर से या दुनिया के किसी भी कोने से, मैं सभी तकनीशियनों और दर्शकों को धन्यवाद करता हूँ। जिन्होंने विक्रम को एक बड़ी सफलता पहुंचाने में मददगार साबित हुई हैं।
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…