मुंबई : एक तरफ जहां बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही हैं। वहीं दिन – प्रतिदिन साउथ की फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा हैं। फिल्म RRR और KGF-2 के बाद अब कमल हासन की विक्रम भी रिलीज के पहले ही लोगों के बीच हिट हो गई है। बता दें कमल की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही 204 करोड़ रुपए की कमाई की है।जबकि फिल्म का टोटल बजट 150 करोड़ रुपए है। साउथ इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात हैं कि फिल्म ने रिलीज के पहले ही 54 करोड़ से ज्यादा का प्रॉफिट कमा लिया है। समीक्षक के अनुसार ये कमल के करियर की पहली फिल्म है जिसने प्री-रिलीज में इतनी कमाई की है। फिल्म विक्रम को लोकेश कंगराज ने डायरेक्ट किया है।
इस साल बॉलीवुड में अभी तक बच्चन पांडे, झुंड, अटैक, गंगूबाई काठियावाड़ी, धाकड़, जयेशभाई जोरदार, भूल भुलैया 2 रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ गंगूबाई काठियावाड़ी और भूल भुलैया ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की हैं। बाकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकामियाब रही हैं।वहीं कंगना की फिल्म धाकड़ भी बॉक्स ऑफिस में डिजास्टर साबित हुई है। फिल्म का बजट 80 से 90 करोड़ के आस-पास था, लेकिन फिल्म अब तक 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।
रिलीज के 8वें दिन में फिल्म के सिर्फ 20 टिकट बिक पाए हैं। वहीं साउथ की फिल्में हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही हैं। कमल की फिल्म विक्रम एक्शन थ्रिलर जॉनर की फिल्म है। साउथ इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट और ट्रैकर रमेश बाला ने जानकारी दी और बताया कि विक्रम कमल हासन की सबसे ज्यादा प्री-रिलीज बिजनेस करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने सैटलाइट राइट्स के साथ OTT राइट्स से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
कमल हासन के फैंस इस फिल्म की रिलीज से पहले से ही एडवांस बुकिंग के लिए घंटों से लाइन में लगे हुए हैं। फिल्म ‘विक्रम’ की साउथ के बड़े शहरों में काफी डिमांड में चल रही है। वहीं एक फैन ने तो इस फिल्म की 60 टिकट ली हैं। अब उसकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कमल हासन की फिल्म विक्रम सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में हासन के अलावा विजय सेतुपति, शिवानी नारायण, फहाद फासिल भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं इसमें सूर्या भी एक कैमियो में दिखाई देंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…