मुंबई : इस हफ्ते रिलीज हुई ‘जुरासिक वर्ल्ड’ जैसी फिल्म के बाद भी कमल हासन की विक्रम की कमाई पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिखा। खबरों के अनुसार 10 दिनों के भीतर फिल्म ‘विक्रम’ ने वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। अगर सिर्फ तमिल की बात करें तो […]
मुंबई : इस हफ्ते रिलीज हुई ‘जुरासिक वर्ल्ड’ जैसी फिल्म के बाद भी कमल हासन की विक्रम की कमाई पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिखा। खबरों के अनुसार 10 दिनों के भीतर फिल्म ‘विक्रम’ ने वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। अगर सिर्फ तमिल की बात करें तो फिल्म ने यहां 100 करोड़ तक की कमाई कर ली है। अकेले संडे को ही फिल्म ने लगभग 11 करोड़ की कमाई की थी।
विक्रम को तेलुगु में भी रिलीज किया गया था जहां इसने 25 करोड़ से ऊपर की कमाई की। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस वीकेंड भी कमल हासन की विक्रम कमाल करके दिखा सकती है। केरल में ‘विक्रम’ के टिकट जमकर बिक रहें है। फिल्म ने यहां से 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। कर्नाटक से भी फिल्म को अच्छा बिजनेस मिला और पहले ही हफ्ते में इसने कर्नाटक से 15 करोड़ की कमाई की।
कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ केरल बॉक्स ऑफिस पर तमिलनाडु की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है। इसके अलावा इस रेस में कमल हासन स्टारर फिल्म ने थलापति विजय की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म ‘बिगिल’ के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया हैं।
थलापति विजय की ‘बिगिल’ ने केरल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए कुल 20 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन हासिल की थी। जबकि कमल हासन की फिल्म विक्रम रिलीज के 5वें दिन ही 25 करोड़ रुपये की कमाई कर बाकी फिल्मों को पछाड़ दिया हैं। हालांकि, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ‘विक्रम’ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।
बता दें, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘विक्रम’ ने महज 2 करोड़ रुपये तक ही कमाई की हैं। हिंदी जगत में कमल हासन की ‘विक्रम’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने हिन्दी वर्जन से 96 लाख का कलेक्शन किया था। तो वहीं 10 दिनों बाद भी फिल्म बड़ी मुश्किल से 5 करोड़ की कमाई कर पा रही हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें