नई दिल्ली : केआरके उर्फ कमाल राशिद खान के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, फिल्म क्रिटीक और अभिनेता को बीते दिनों छेड़छाड़ और विवादित ट्वीट मामलों में मुंबई की मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब उन्हें दोनों ही जमानत मिल गई है.
दरअसल पुलिस ने केआरके को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. 5 सितंबर को फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान को हिरासत में भेजा गया था लेकिन अब उन्हें जमानत मिल गई है. इस गुरुवार को उन्हें रिहा भी कर दिया जाएगा. एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान राहत मिली है. दरअसल, मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन उनके लिए अच्छे रहे हैं. पहले मंगलवार के दिन उन्हें छोड़छाड़ के केस को लेकर जमानत दी गई और अब बुधवार को उन्हें अक्षय कुमार और फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ विवादित ट्वीट मामले में जमानत दे दी गई है. बता दें, केआरके पर दोनों केस साल 2020 और 2021 में दर्ज़ किये गए थे.
एक हफ्ते पहले ही पुलिस ने उन्हें उनके विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह केआरके जेल से बाहर आ जाएंगे. पुलिस का कहना है कि केआरके ने जो पोस्ट ट्वीट की थी यह उन्होंने धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए की थी. लेकिन केआरके के वकील अशोक सारोगी और जय यादव ने बताया कि ट्वीट्स ‘लक्ष्मी बम’ (जो बाद में लक्ष्मी के नाम से रिलीज हुई थी) फिल्म के टाइटल पर थे जो अक्षय कुमार की फिल्म थी.
पुलिस की ओर से लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद है केआरके ने कोई भी गुनाह नहीं किया है. कमाल आर खान के वकील का यह भी कहना है कि वह बतौर क्रिटीक और रिपोर्टर ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करते हैं. बता दें KRK के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और 500 के तहत शिकायत दर्ज़ की गई है जो साल 2020 में की गई थी. बता दें, बीते दिनों शत्रुघन सिन्हा ने भी कमाल आर खान को ईमानदार बताते हुए उनका सपोर्ट किया था. उन्होंने एक के बाद एक कोई ट्वीट कर कहा था कि KRK को किसी साजिश में फंसाया जा रहा है.
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…