KRK को मिली जमानत! छेड़छाड़ का था आरोप, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली : केआरके उर्फ कमाल राशिद खान के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, फिल्म क्रिटीक और अभिनेता को बीते दिनों छेड़छाड़ और विवादित ट्वीट मामलों में मुंबई की मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब उन्हें दोनों ही जमानत मिल गई है. क्या है पूरा मामला? दरअसल पुलिस ने केआरके […]

Advertisement
KRK को मिली जमानत! छेड़छाड़ का था आरोप, जानिए पूरा मामला

Riya Kumari

  • September 7, 2022 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : केआरके उर्फ कमाल राशिद खान के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, फिल्म क्रिटीक और अभिनेता को बीते दिनों छेड़छाड़ और विवादित ट्वीट मामलों में मुंबई की मलाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अब उन्हें दोनों ही जमानत मिल गई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पुलिस ने केआरके को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. 5 सितंबर को फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान को हिरासत में भेजा गया था लेकिन अब उन्हें जमानत मिल गई है. इस गुरुवार को उन्हें रिहा भी कर दिया जाएगा. एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान राहत मिली है. दरअसल, मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन उनके लिए अच्छे रहे हैं. पहले मंगलवार के दिन उन्हें छोड़छाड़ के केस को लेकर जमानत दी गई और अब बुधवार को उन्हें अक्षय कुमार और फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ विवादित ट्वीट मामले में जमानत दे दी गई है. बता दें, केआरके पर दोनों केस साल 2020 और 2021 में दर्ज़ किये गए थे.

इन धाराओं में दर्ज़ हुई थी शिकायत

एक हफ्ते पहले ही पुलिस ने उन्हें उनके विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह केआरके जेल से बाहर आ जाएंगे. पुलिस का कहना है कि केआरके ने जो पोस्ट ट्वीट की थी यह उन्होंने धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए की थी. लेकिन केआरके के वकील अशोक सारोगी और जय यादव ने बताया कि ट्वीट्स ‘लक्ष्मी बम’ (जो बाद में लक्ष्मी के नाम से रिलीज हुई थी) फिल्म के टाइटल पर थे जो अक्षय कुमार की फिल्म थी.

पुलिस की ओर से लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद है केआरके ने कोई भी गुनाह नहीं किया है. कमाल आर खान के वकील का यह भी कहना है कि वह बतौर क्रिटीक और रिपोर्टर ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करते हैं. बता दें KRK के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और 500 के तहत शिकायत दर्ज़ की गई है जो साल 2020 में की गई थी. बता दें, बीते दिनों शत्रुघन सिन्हा ने भी कमाल आर खान को ईमानदार बताते हुए उनका सपोर्ट किया था. उन्होंने एक के बाद एक कोई ट्वीट कर कहा था कि KRK को किसी साजिश में फंसाया जा रहा है.

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Advertisement