Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kamaal R Khan Remark On LGBTQ Community : कमाल आर खान ने LGBTQ समुदाय के लिए गलत भाषा का किया इस्तेमाल

Kamaal R Khan Remark On LGBTQ Community : कमाल आर खान ने LGBTQ समुदाय के लिए गलत भाषा का किया इस्तेमाल

Kamaal R Khan Remark on LGBTQ Community : एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के लिए एक्टर कमाल आर खान ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने इस समुदाय के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने मुंबई पुलिस पर कमाल के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.

Advertisement
  • December 9, 2018 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: अक्सर विवादों का हिस्सा रहने वाले कमाल आर खान दोबारा से एक विवाद में फंस गए हैं. इस बार उन्होंने एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के लिए विवादित टिप्पणी की है. जानकारी के मुताबिक कमाल ने एलजीबीटीक्यू समुदाय पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में उन्होंने एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया है .

जानकारी के मुताबिक वडोदरा में रहने वाले उज्जवल कृष्णा नाम के स्टूडेंट ने एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी पर कमाल आर के खिलाफ 2 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी. इसमे उन्होंने कमाल के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी.

https://www.instagram.com/p/rC8sZXsFXE/

कमाल  आर खान ने आईपीसी की धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के बाद भी इसके खिलाफ अपनी स्पीच बना कर वीडियो शेयर की. वर्तामान में विवाद को बढ़ते देख गुजरात पुलिस ने मुंबई पुलिस से इस ओर एक्शन लेने की बात कही है. पुलिस के मुताबिक कमाल आर खान को नोटिस सर्व करना होगा की उन्होंने इस तरह की गलत भाषा का इस्तेमाल क्यों किया.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों समलैगिकता को वैध करार करते हुए अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. इस फैसले के लिए ये कम्युनिटी बहुत ही लंबे समय से इंतजार कर रहे थी, हलांकि इस फैसले के विरोध में भी कई लोग सामने आए थे और आंदोलन किया था, लेकिन इसकी तुलना में इस फैसले के आंदोलन  के पक्ष मे खड़े लोगों को सफलता मिली थी और भारत भी उस कैटीगिरी मे शामिल हो गया है जहां समलैंगिकता अपराध नहीं है.

Top Trending Music Videos In 2018 On YouTube: कार्तिक आयर्न का बॉम डिगी डिगी और नोरा फतेही का दिलबर गाना सुपरहिट, यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो 2018 में शामिल

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Dance Video: शाहरुख खान के मितवा गाने पर जमकर नाचे ईशा अंबानी और आनंद पीरामल

https://www.youtube.com/watch?v=MYgsmV5bOaM

https://www.youtube.com/watch?v=8IuOEdC5IWw&has_verified=1

 

 

Tags

Advertisement