Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: सेक्स एक्सपर्ट से मिलने पहुंचीं एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन, इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

Photo: सेक्स एक्सपर्ट से मिलने पहुंचीं एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन, इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी जानकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन पिछले दिनों एक दिग्गज सेक्स एक्सपर्ट डॉक्टर महिंद्रा वत्स से मिलने पहुंची. कल्कि कोचलिन ने इंस्टाग्राम पर 70 वर्षीय सेक्स एक्सपर्ट डॉक्टर महिंद्रा के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.

Advertisement
कल्कि कोचलिन
  • March 6, 2018 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन पिछले काफी दिनों से चर्चा से दूर हैं. कल्कि कोचलिन अचानक एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल कल्कि कोचलिन पिछले दिनों एक सेक्स एक्सपर्ट या यूं कहे हैं दिग्गज सेक्स एक्सपर्ट से मिलने पहुंची. इसी के बाद से कल्कि कोचलिन सुर्खियों में छा गईं हैं. कल्कि कोचलिन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. कल्कि कोचलिन अपने इंस्टाग्राम पर आएदिन हॉट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

कल्कि कोचलिन ने अपने इंस्टाग्राम पर ही एक फोटो शेयर कर अपने और सेक्स एक्सपर्ट के मुलाकात की जानकारी शेयर की है. इस तस्वीर में कल्कि कोचलिन डॉक्टर महिंद्रा वत्स के साथ बैठी नजर आ रही हैं. इस दौरान कल्कि ने एक किताब पढ़ते हुए भी नजर आ रही हैं. कल्कि कोचलिन उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो कि हर मुद्दे पर बेबाक अंदाज में अपनी राय रखती हुई नजर आती हैं.

70 वर्षीय डॉक्टर महिंद्रा वत्स एक सेक्स एक्सपर्ट हैं और फोटो में कल्कि कोचलिन उनकी किताब ‘इट्स नॉरमल’ को हाथ में लिए नजर आ रही हैं. कल्कि कोचलिन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. सेक्स एक्सपर्ट के साथ कल्कि कोचलिन की इस तस्वीर को देखकर लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगे हैं.  बता दें कि डॉक्टर महिंद्रा वत्स कई कॉलम लिखा करते हैं. इतना ही नहीं उनकी जिंदगी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री ‘मामी फेस्टिवल’ में दिखाई जा चुकी है. वहीं कल्कि डॉक्टर महिंद्रा वत्स की किताब ‘इट्स नॉरमल’ से काफी प्रभावित हैं और इसी वजह से कल्कि कोचलिन उनसे मिलने पहुंचीं.

Making Video: उर्वशी रौतेला और करण वाही के बीच इस तरह शूट हुआ ‘हेट स्टोरी 4’ का बोल्ड सीन्स से भरपूर गाना ‘बदनामियां’

श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी-खुशी पर भद्दे कमेंट्स से भड़कीं अंशुला, बोलीं- मेरी बहनों को ऐसा न बोलें वरना…

Tags

Advertisement