बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Happy Birthday Kalki Koechlin: दैट गर्ल इन येलो बूट्स जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वाली बॉलीवुड और फ्रेंच एक्ट्रेस काल्कि कोचलिन आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं. बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना रखने वाली काल्कि कोचलिन ने अपने करियर की शुरूआत साल 2007 में आई फिल्म लगा चुनरी में दाग से की थी. हालांकि फिल्म में काल्कि का कैमियो रोल था. जिसके बाद मशहूर डायरेक्टर और काल्कि के पूर्व पति अनुराग कश्यप की फिल्म देव-डी में मॉर्डन चंद्रमुखी का किरदार निभाकर काल्कि को बॉलीवुड में असली पहचान मिली.
गौरतलब है कि काल्कि का जन्म 10 जनवरी 1984 को पॉंडिचेरी में हुआ था. बचपन से ही काल्कि को एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक है. काल्कि कई फिल्मों में बोल्ड रोल कर भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. काल्कि कोचलिन की फिल्मी जिंदगी के साथ-साथ पर्सनल जिंदगी भी काफी चर्चाओं में बनी रही. 30 अप्रैल 2011 में काल्की कोचलिन ने अनुराग कश्यप के साथ सात फेरे लिए. इससे पहले वे अनुराग के साथ बतौर स्क्रीन राईटर काम कर रही थी. अनुराग कश्यप की काल्कि दूसरी पत्नी थी, इससे साल 2009 में उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया था. हालांकि काल्कि से भी उनका रिश्ता ज्यादा नहीं टिक सका और 2015 में दोनों अलग हो गए.
न्यूड फोटोशूट कराकर सुर्खियों छाने वाली काल्कि कोचलिन अब तक अपने करियर में शैतान, इमोशनल अत्याचार, देव-डी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दैट गर्ल इन येलो बूट्स, तृष्णा, शंघाई, एक थी डायन, माय फ्रेंड पिंटो, ये जवानी है दिवानी, ये जवानी है दिवानी, मार्गरीआ, जिया और जिया, हैप्पी एंडिग समेत कई अच्छी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिलहाल काल्कि आने वाली फिल्म गली बॉय में नजर आने वाली हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी लीड रोल कर रहे हैं.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…