Advertisement

Kalki Koechlin: फिलिस्तीनी और इजरायल विवाद में कल्कि ने एक्स को हटाया, सयानी गुप्ता ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई: कल्कि केकलां ने मंगलवार को एक्स डिलीट कर दिया है, और इसका स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर साझा किया है. बता दें कि स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि प्लेटफॉर्म पर फलस्तीन और इस्राइल की स्थिति के दौरान नफरत और गलत सूचना के प्रसार के कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है. हालांकि अभिनेत्री […]

Advertisement
Kalki Koechlin: फिलिस्तीनी और इजरायल विवाद में कल्कि ने एक्स को हटाया, सयानी गुप्ता ने दी प्रतिक्रिया
  • December 6, 2023 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: कल्कि केकलां ने मंगलवार को एक्स डिलीट कर दिया है, और इसका स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर साझा किया है. बता दें कि स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि प्लेटफॉर्म पर फलस्तीन और इस्राइल की स्थिति के दौरान नफरत और गलत सूचना के प्रसार के कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है. हालांकि अभिनेत्री कल्कि केकलां इस घटना से बेहद आहत हैं.

कल्कि ने एक्स को हटाया

Kalki Koechlin DELETES X Account To Stay Away From 'Hate & Disinformation'  Amid Israel-Palestine War: 'I Have Had Enough'

अभिनेत्री कल्कि केकलां ने एक्स डिलीट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘आज ये करना पड़ा, नफरत और दुष्प्रचार, विनाशकारी स्क्रॉलिंग, असहायता, लेकिन जो चीज वास्तव में मेरे लिए सीमा लांघ गई है, बता दें कि जिसने मुझे वास्तव में एक सीमा खींचने के लिए बेहद मजबूर किया है. वो हजारों की संख्या में मारे गए फलस्तीनी बच्चों को नकारना या सही बताना था. दरअसल इस्राइली महिलाओं के साथ बलात्कार, अत्याचार और हत्या का खंडन या महिमामंडन करना, मेरे पास बोलने को बहुत कुछ था.

सयानी गुप्ता ने किया रियेक्ट

बता दें कि अभिनेत्री ने फलस्तीन-इस्राइल संकट से संबंधित बहुत से हैशटैग का भी उपयोग किया, और उनके फैसले की सराहना करते हुए, ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ की अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने आलोचना की कहा ‘ओह यार, बिल्कुल। अब कोई बारीकियां नहीं हैं. बस क्या है इसका कोई भी मतलब नहीं है. ये सब विरोधी समूहों के बारे में है. ये या वो. कोई एक पक्ष चुनें और दूसरे से नफरत कीजिए.

Pankaj Tripathi: ‘कड़क सिंह’ का किरदार पंकज त्रिपाठी के लिए था कठिन, एक्टर ने किया खुलासा

Advertisement