मुंबई: साइंस फिक्शन फिल्म “कल्कि 2898 एडी” इस वक्त लगातार चर्चा में है. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कई सितारे नजर आएंगे. बता दें कि फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा फिल्म की आलोचना भी की जा रही है. हालांकि कई लोगों ने इसकी तुलना डेनिस विलेन्यूवे के ड्यून से की है, जिसमें टॉम हॉलैंड और ज़ेंडाया ने अभिनय किया था.
also read
बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कार्पियो पर गिरा गिट्टी से लदा ट्रक; 6 की मौत
फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने हाल ही में इस पर टिप्पणी की है कि एक कार्यक्रम के दौरान जब एक छात्र ने नाग अश्विन से पूछा कि उनकी फिल्म ड्यून जैसी क्यों है और क्या दोनों में कोई समानता है? जिस पर नाग अश्विन ने जवाब दिया कि “रेत की वजह से ऐसा दिखता है, जब भी रेत होगी, यह ड्यून जैसा ही दिखेगा. हाल ही में फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया था, जिससे दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया था. फिल्म में वो अश्वत्थामा का किरदार निभाते नजर आएंगे. दरअसल टीज़र में दिखाया गया कि वो डी-एजिंग तकनीक से जवान करके दिखाया गया है.
बिग बी का लुक लोगों को आया पसंद
बता दें कि इस फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया था, जिसे देखकर दर्शकों का उत्साह और अधिक बढ़ गया है. फिल्म में वो अश्वत्थामा की किरदार में नजर आने वाले हैं. दरअसल टीजर में उन्हें डी-एजिंग तकनीक से जवान करके दिखाया गया है.
also read
Servay : एआई की दौड़ में भारत है टॉप पर, अमेरिका और ब्रिटेन भी अब रहे पीछे
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…
क्या आपको मालूम है कि अन्य पर्व त्योहारों की तरह क्रिसमस की डेट कभी क्यों…
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…