Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कलियों का चमन’ फेम मेघना नायडू हुईं फ्रॉड का शिकार, घर से सामान के साथ उनके अंडरवियर तक हुए गायब

‘कलियों का चमन’ फेम मेघना नायडू हुईं फ्रॉड का शिकार, घर से सामान के साथ उनके अंडरवियर तक हुए गायब

मेघना नायडू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक स्टेटस शेयर करते हुए बताया है कि वो कितने बड़े फ्रॉड का शिकार हुई हैं. गोवा स्थित उनके घर का किराया भी हाथ नहीं लगा साथ यहां के उनके कई सामान भी लेकर चोर चंपत हो गए. इस पोस्ट के साथ मेघना ने उन चोरों ने तस्वीर भी शेयर की है.

Advertisement
meghna naidu
  • February 21, 2018 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: ‘कलियों का चमन’ ये फेमस गाना तो आपको याद ही होगा. इस गानें में अपने सेक्सी डांस से  लोगों का ध्यान खींचने वाली मेघना नायडू को भी भला कौन भूला सकता है. फिलहाल तो मेघना एक बड़े फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. जी हां मेघना ने ही अपने फेसबुक पोस्ट पर अपने साथ हुए इस फ्रॉड का खुलासा किया है. 

मेघना ने बताया गोवा स्थित उनके घर पर रह रहे किराएदार ने ने न केवल किराया मार लिया, बल्कि घर का सामान लेकर भी फरार भी लेकर फरार हो गए हैं. अपने पोस्ट पर मेघना ने लिखा, गोवा स्थित उनके घर की केयरटेकर ने मेरा मकान दो लोगों को किराए पर दिया था, जिन्होंने खुद को कपल बताया था. उन्होंने कहा कि वे मुंबई के रहने वाले हैं और न्यूजीलैंड में काम करते हैं. इन लोगों ने अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आईडी प्रूफ के तौर पर दिए थे, जोकि फर्जी निकले.

इसके साथ ही मेघना ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उन लोगों ने सिर्फ मेरा किराया दिया तक नहीं दिया बल्कि मेरे घर में मौजूद मेरे कपड़े, जूते, स्पीकर यहां तक कि चोरों ने उनके अंडरवियर और मोजे तक ले गए. इन चोरों ने मेघना के घर पर तोड़फोड़ भी की है. मेघना ने अपने फेसबुक पोस्ट पर उन चोरों की फोटो भी शेयर की है और साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि वो इस फोटो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ये अपराधी पकडे जा सकें.

दीपिका पादुकोण ने शर्माते हुए सोशल मीडिया पर शेयर की 7वीं क्लास में लिखी कविता, फैंस बोले- Nice

https://www.youtube.com/watch?v=cj-5pJHGmdc

https://www.youtube.com/watch?v=CehsavBhBEk

 

 

 

Tags

Advertisement