बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो के प्रमोशन में व्यस्त है. इस बीच उनके लिए परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. ओडिशा के स्थानीय संगठन ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख को धमकी दी है. दरअसल शाहरुख खान को आगामी पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के उद्घाटन के अवसर पर आमंत्रित किया गया है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए शाहरुख खान ओडिशा जाएंगे. लेकिन इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ सकता है.
ओडिशा के एक स्थानीय संगठन ने कहा है कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अगले सप्ताह हॉकी विश्व कप 2018 के उद्घाटन के अवसर पर आते हैं तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और उन पर स्याही फेंकी जाएगी. कलिंग सेना नाम के इस संगठन के मुखिया हेमंत रथ ने शारहरुख खान को धमकी देते हुए कहा है कि 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘अशोका’ में ओडिशा के लोगों का अपमान किया था. कलिंग सेना के प्रमुख हेमंत रथ ने किंग खान से माफी की मांग की है.
हेमंत रथ ने कहा है कि इस मामले में एक नवंबर को पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. 2018 पुरूष हॉकी विश्व कप समारोह में आने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एसआरके को यहां आने के लिए आमंत्रित किया है. .बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान को काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान बौने का किरदार निभा रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में क्या कमाल दिखाती है.
ydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे…
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने साफ कर दिया है कि शेख हसीना…
सीमा पार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों ने भाजपा को ऐसे समय में समर्थन जुटाने का…