बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, कुणाल खेमु और कियारा आडवाणी मल्टी स्टार फिल्म कलंक का आखिरकार बड़े इंतजार के बाद ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सोनाक्षी, आदित्य, वरुण, माधुरी और आलिया सभी की झलक देखने को मिलती है. फिल्म कलंक के ट्रेलर में बंटवारे का दर्द और प्रेम कहानी देखने को मिली. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पूरी फिल्म टीम पहुंची.
ट्रेलर रिलीज से पहले आलिया भट्ट हाल में ही ग्राजिया मैगजीन के कवर पर छाईं. इस अंदाज के बाद मुंबई में बुधवार को ट्रेलर रिलीज किया गया. कलंक ट्रेलर की खूबियों की बात करें तो जबरदस्त डायलॉग, एक्टिंग, कॉस्टूयम और संगीत सुनने व देखने को मिला. दर्शको को ट्रेलर काफी पसंद आएगा क्योंकि एक शानदार फिल्म के सभी गुण इस ट्रेलर में देखने को मिला. ट्रेलर में आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा आदित्य रॉय कपूर की शानदार एक्टिंग देखने को मिला.
फिल्म कलंक के ट्रेलर रिलीज होने पर कुणाल खेमू की झलक भी देखने को मिली. फिल्म कलंक में इससे पहले कुणाल खेमू का जिक्र कम ही सुनने को मिला. ट्रेलर देखने को बाद फिल्म कितनी रोमांचित होगी इसका अंदाजा साफ लगाया जा सकता है.
बता दें कलंक को करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं. जो कि आजादी के बंटवारे, दर्द, तनाव, हिंदू-मुस्लिम, प्यार जैसे मुद्दों को दर्शाया गया है. फिल्म को लेकर करण जौहर ने बताया था कि ये कहानी उनके पिता यश जौहर की कल्पना है जिसे उन्होंने दर्शाने की कोशिश की है.
फिल्म कलंक ट्रेलर में माधुरी दीक्षित का डायलॉग भी काफी छाया हुआ है. माधुरी दीक्षित 22 साल बाद संजय दत्त के साथ एक ही फिल्म में काम कर रही हैं. ये फिल्म कई मायनों में अहम है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…