बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म निर्देशक करण जौहर की फिल्म कलंक का ट्रैलर दो दिन बाद रिलीज होने वाला है. इस बात की जानकारी आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके दी है. आलिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि रूप प्रेम है, इसके कई रंग हैं. साथ में उन्होंने उनके साथ फिल्म में काम कर रहे को एक्टर्स को भी टैग किया है. वहीं इससे पहले इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था. इस टाइटल ट्रैक को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है. साथ ही गाने को म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.
इस टाइटल ट्रैक में आलिया भट्ट संग वरुण धवन और सोनाक्षी सिंहा संग आदित्य रॉय कपूर बड़े ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं इससे पहले फिल्म का गामा घर मेरे परदेसिया रिलीज किया गया था. ये फिल्म का तीसरा गाना था.
वहीं इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी ही खास बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है खबरों की माने तो ये फिल्म 15 साल पहले बनाई जानी थी. जा हां, दरअसल, इस फिल्म को करण जौहर के पिता बनाना चाहते थे. लेकिन उनके निधन के बाद फिल्म बीच में अटक गई. ये जानकारी खुद करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई.
इस फिल्म में और भी कई खास बातें हैं जैसे की इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 21 साल बाद साथ नजर आएंगे. जानकारी के लिए बता दें के उन दिनों इम दोनों की अफेयर की खबरें काफी जोरो पर थी. दूसरी खास बात ये है कि माधुरी दीक्षित से पहले इस रोल के लिए श्रीदेवी को चुना गया था. लेकिन उनके अचानक निधन के बाद माधुरी दीक्षित को फिल्म में कास्ट किया गया.
बता दें कि करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिंहा और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही ये फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. इससे पहले ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी.
अगर आपको अपने शुगर लेवल में कोई भी कंट्रोल देखने को नहीं मिल रहा है…
खराब ब्लड सर्कुलेशन स्वास्थ्य समस्याओं का मुख्य कारण बन सकता है। ब्लड सर्कुलेशन शरीर के…
बाजार में सबसे ज्यादा तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिल रही है.…
आजकल की तेज़-तर्रार जीवनशैली और तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण कई लोग नींद की समस्या से…
दरअसल, टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को आराम दिया है. जब…
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…