Categories: मनोरंजन

Kalank Trailer Release Watch Video Reactions Highlights: वरुण धवन आलिया भट्ट आदित्य रॉय कपूर सोनाक्षी सिन्हा माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक का सुपरहिट ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक का ट्रेलर रिलीज हो गया है.कलंक का ट्रेलर 2 मिनट 11 सेकेंड का है. फिल्म में वरुण धवन आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं इनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी दिखाई देंगे. करण जौहर के प्रोड्क्शन तले बन रही ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म के तीन गाने और टीजर पहले रिलीज हो चुके हैं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया.  कलंक 40 के दशक की एक काल्पनिक प्रेम कहानी पर आधारित है

आपको बता दें कलंक का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज हुआ जिसमें आलिया भट्ट वरुण धवन के अलावा लोगों को संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की भी जोड़ी काफी पसंद आई. 21 साल बाद फिल्मी पर्दे पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी फिल्म कलंक में बनने जा रही है.  बता दें कलंक के लिए श्रीदेवी करण जौहर की पहली पसंद थीं लेकिन उनके निधन के बाद ये फिल्म माधुरी दीक्षित के हाथ लग गई और संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी फिल्म में बन गई. 

आलिया भट्ट वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा इसके बाद दोनों फिल्म बद्रिनाथ की दुल्हनिया में भी नजर आए और इस फिल्म में  भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. कलंक के गाने और टीजर में भी दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और फिल्म में भी इनका साथ धमाल करेगा, पूरी उम्मीद है. 

वरुण धवन ने कलंक के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी काम किया है. फिल्म में वरुण धवन का लुक और उनका अंदाज देखने लायक होगा. फिल्म के ट्रेलर में उसकी झलक देखने को मिल जाएगी. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर में वो सांड से लड़के नजर आए थे. 

कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म पर करण जौहर ने काफी पैसे खर्च किए है. 15 साल पहले ही करण जौहर ने इस फिल्म को बनाने का प्लान कर लिया था लेकिन किसी वजह से इस फिल्म पर काम हो नहीं हो पाया लेकिन अब कलंक फिल्म की धमाकेदार रिलीज होने जा रही है जिसे लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं. 

Kalank Title Track Social Media and Celeb Reaction: कलंक टाइटल ट्रैक में आलिया भट्ट-वरुण धवन के साथ संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को दर्शकों से लेकर सितारों ने कहा- टॉप क्लास

Kalank Title Track: कलंक टाइटल ट्रैक रिलीज, वरुण धवन आलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी जीत लेगी दिल

Aanchal Pandey

Recent Posts

दिलजीत दोसांझ का आज 41 वां जन्मदिन, जानें इस सिंगर ने कैसे बनाई वर्ल्डवाइड में अपनी पहचान

दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…

11 minutes ago

अक्षय कुमार पर भारी पड़े हिमेश रेशमिया, फैंस बोले- बॉलीवुड का मसीहा

साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…

12 minutes ago

Google Maps पर हुआ बड़ा बदलाव, अब पल भर में पता चेलगा मेट्रो का टाइमटेबल

मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…

35 minutes ago