बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म कलंक सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने पहले दिन बुधवार को 21 करोड़ रुपए से ऊपर बिजनेस कर तहलका मचा दिया था. इसी के साथ फिल्म कलंक साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. कलंक के बजट को लेकर कई भी मीडिया में कई खबरें सामने आ चुकी है. इस बीच मेकर्स ने कलंक का सही बजट बताते हुए कंफर्म किया है.
दरअसल, बॉलीवुड फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के बजट के बारे में जानकारी शेयर की है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा है – कलंक के बजट के लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे. किसी की अनुमान था कि फिल्म 80 करोड़ में बनी है तो किसी का कहना था कि कलंक का बजट 110 करोड़ है या फिर 140 करोड़ रुपए. फिल्म के बजट को लेकर पिछले दिनों काफी खबरें आई हैं. लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म कलंक का सही बजट बता दिया है.
करण जौहर की फिल्म कलंक का टोटल बजट 150 करोड़ रुपए है. कलंक का यह बजट फिल्म की रिलीज तक का है. वहीं कलेक्शन की बात करें तो कलंक दो दिन में ही करीब 33 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. कलंक पहले ही दिन टोटल धमाल, रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय और अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म कलंक का फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर शानदार बीतने वाला है.
अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी कलंक भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है वहीं ओवरसीज पर 1300 स्क्रीन्स पर कलंक ने दस्तक दी है. कुल मिलाकर फिल्म 5300 स्क्रीन पर दिखाई दे रही है.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…