Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा वरुण धवन – आलिया भट्ट की फिल्म कलंक टीजर के ये बेहतरीन सीन

Kalank Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा वरुण धवन – आलिया भट्ट की फिल्म कलंक टीजर के ये बेहतरीन सीन

Kalank Teaser: मंगलवार को करण जौहर की फिल्म कलंक का टीजर रिलीज हुआ. वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की मोस्ट अवेटिड फिल्म की पहली वीडियो फैंस को देखने को मिली. देखिए क्या खास है इस टीजर में.

Advertisement
Kalank Teaser
  • March 12, 2019 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की मोस्ट अवेटिड फिल्म कलंक का मंगलवार को टीजर रिलीज हुआ. जिसमें एक दम अलग कॉस्ट्यूम, कहानी, स्टाइल, डायलॉग, म्युजिक देखने व सुनने को मिला. अभिषेक वर्मन द्वाा निर्देशत और करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म का आज ही 2:05 मिनट का टीजर रिलीज हुआ. जिसे आज में ही लाखों लोग देख चुके हैं. जानिए इस टीजर की खूबियां. गौरतलब है कि कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 19 को रिलीज होनी थी लेकिन फिल्ममेकर ने रिलीज डेट चेंज कर दी थी.

1) पात्र: कलंक फिल्म में वरुण धवन मुस्लिम लोहार की भूमिका में हैं, जबकि माधुरी एक दरबारी की भूमिका निभाती है. वहीं सजंय दत्त ऊंचे परिवार के हिंदू शख्स की भूमिका में हैं तो वहीं आदित्य उनके बेटे के किरदार में हैं. सभी अपने कैरेक्टर में काफी बंधे नजर आ रहे हैं. पार्टिशिएन के बाद के गाथा है कलंक जिसमें खूब तनाव, बदला, प्रेम, बलिदान देखने को फैंस को देखने को मिलेगा.

2) शानदार विजुअल्स और म्युजिक : कलंक के टीजर में खूबसूरत विजुअल्स देखने को मिले हैं. आजादी के बाद और ऊंचे घारानों के दृश्य काफी अट्रैक्टिव हैं. इन दृश्यों पर जबरदस्त म्युजिक फिट बैठता है.

3) डायलॉग: कलंक टीजर में मुश्किल से ही 3-4 सवांद सुनने को मिले. लेकिन ये काफी जबरदस्त हैं. टीजर वीडियो में वरुण धवन कहते हैं, कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं चुकाना पड़ता है. ऐसे जबरदस्त डायलॉग की पहली झलक इस टीजर में देखने को मिला.

Kalank Teaser Review: आलिया भट्ट – वरुण धवन की कलंक साल 2019 की साबित होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म

https://www.youtube.com/watch?v=LZysrcsIfe8

Tags

Advertisement