Kalank Teaser Poster: करण जौहर की फिल्म कलंक का टीजर 12 मार्च को रिलीज होने जा रहा है. टीजर रिलीज से एक दिन पहले फिल्म के हीरो वरुण धवन ने अपनी एक हॉट फोटो शेयर की है. इस फोटो में वरुण धवन का शर्टलेस अवतार देखने को मिल रहा है. कलंक में वरुण धवन जफर की भूमिका में नजर आएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त नजर आएंगे. फिल्म से सभी सितारों का लुक सामने आ चुका है और अब 12 मार्च को कंलक का टीजर रिलीज होने जा रहा. फिल्म के टीजर को लेकर दर्शकों के खासा क्रेज है. फिलहाल वरुण धवन ने टीजर रिलीज से पहले अपना फिल्म से एक जबरदस्त लुक शेयर किया है. इस फोटो में वरुण धवन बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं. वरुण धवन ने अपनी फोटो के साथ लिखा है कलंक का टीजर कल रिलीज होगा.
आपको बता दें करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म कलंक में वरुण धवन जफर की भूमिका में नजर आएंगे. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म से वरुण धवन के लुक ने उनके फैंस की फिल्म देखने के लिए बेताब कर दिया है. कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है, करीब 15 साल पहले ही करण जौहर ने इस फिल्म की प्लानिंग कर ली थी लेकिन अब जाकर वो इस फिल्म को अमली जामा पहनाने जा रहे हैं. कलंक के लिए श्रीदेवी करण जौहर की पहली पसंद थीं लेकिन उनकी मृत्यु के बाद ये रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया. फिल्मी पर्दे पर 21 साल बाद माधुरी दीक्षित के साथ संजय दत्त नजर आएंगे. इस जोड़ी को सालों बाद देखने के लिए दर्शक खासे उत्साहित हैं.
कलंक फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. 19 अप्रैल को कलंक रिलीज होने वाली थी लेकिन गुड फ्राइडे के चलते फिल्म की रिलीज डेट को प्रीपोड कर दिया. करण जौहर के अलावा अपूर्वा मेहता और साजिद नाडियाडवाला फिल्म को प्रोड्यूसर कर रहे हैं. बड़े बजट की इस फिल्म का मंगलार को टीजर रिलीज होगा जिसके बाद ही ये तय होगा की करण जौहर की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी या नहीं.
#Kalank teaser out tomorrow [Tue]… Glimpses from the film that's set in the 1940s… 17 April 2019 release. pic.twitter.com/6zP7iA82Vf
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
#KALANK. Teaser out tomorrow pic.twitter.com/DkOXX2eBtm
— VarunDhawan (@Varun_dvn) March 11, 2019
Alia Bhatt Revelation: आलिया भट्ट का खुलासा, एक्टिंग के क्षेत्र में इस वजह से रखा कदम