Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank Teaser : कलंक टीजर के लॉन्च पर माधुरी दीक्षित को संजय दत्त ने कहा ‘मैम’, वरुण धवन ने ली चुटकी लेकिन आलिया भट्ट ने दिया करारा जवाब

Kalank Teaser : कलंक टीजर के लॉन्च पर माधुरी दीक्षित को संजय दत्त ने कहा ‘मैम’, वरुण धवन ने ली चुटकी लेकिन आलिया भट्ट ने दिया करारा जवाब

Kalank Teaser : वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक का मंगलवार को टीजर रिलीज हुआ. इस दौरान 22 सालों बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी साथ में काम करते नजर आए. इस दौरान संजय दत्त ने उन्हें मैम कहकर पुकारा.

Advertisement
Kalank Teaser
  • March 12, 2019 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मंगलवार को करण जौहर की मोस्ट अवेडिट फिल्म कलंक का ट्रीजर रिलीज हुआ. कंलर टीजर लॉन्च के दौरान पूरी स्टार कास्ट टीम इवेंट में मौजूद हुई. वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट इस इवेंट में मौजूद रहे. जहां वरुण धवन समेत पूरी टीम की एक फनी वीडियो सामने आई. जहां वरुण धवन ने खुलासा किया कि संजय दत्त माधुरी दीक्षित को मैम बुलाते हैं.

22 सालों बाद कलंक फिल्म के जरिए माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्क्रीन शेयर करेंगे. दरअसल कलंक फिल्म में पहले श्रीदेवी को कास्ट किया गया था लेकिन अचानक उनके देहांत के बाद माधुरी दीक्षित ने उन्हें रिप्लेस किया. मंगलवार को कलंक टीजर के लॉन्च के दौरान भी सजंय दत्त और माधुरी साथ में नजर आए. इस दौरान भी संजय दत्त ने उन्हें मैम कहकर पुकारा. जिसके बाद तो वरुण धवन ने इस सवाल को मजाकिए लहजे में पूछ ही डाला.

सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में वरुण धवन माधुरी दीक्षित से पूछते हैं कि फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान माधुरी मैम को संजय दत्त भी मैम कहकर ही पुकारते हैं ऐसा क्यों, जिसके बाद तुरंत आलिया भट्ट बोलती हैं कि तुम भी सीखो और मुझे मैम कहा करो. इस कॉमेडी वाले माहौल की खूब वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. बता दें टीजर लॉन्च पर माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त के साथ काम करने पर कहा था कि, मुझे लगता है मैं संजय दत्त के साथ 20 से भी ज्यादा साल बाद काम कर रही हूं. हाल में ही मैंने अनिल कपूर के साथ काम किया. अपने पुराने साथियों के साथ काम कर के अच्छा लग रहा है. हम कोशिश करेंगे कि ज्यादा काम साथ में करें.

https://www.instagram.com/p/Bu5oVihgauM/

Kalank Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा वरुण धवन – आलिया भट्ट की फिल्म कलंक टीजर के ये बेहतरीन सीन

Tags

Advertisement