Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank Song Tabah Ho Gaye: कलंक के नए गाने तबाह हो गए के रिलीज से पहले माधुरी दीक्षित ने सरोज खान की जमकर की तारीफ, बताया बेस्ट कोरियोग्राफर

Kalank Song Tabah Ho Gaye: कलंक के नए गाने तबाह हो गए के रिलीज से पहले माधुरी दीक्षित ने सरोज खान की जमकर की तारीफ, बताया बेस्ट कोरियोग्राफर

Kalank Song Tabah Ho Gaye: कलंक के अगले सॉन्ग तबाह हो गए से रिलीज पहले माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने इस सॉन्ग का निर्देशन कर रही सरोज खान को बेस्ट कोरियोग्राफर बताया है. यही नहीं इस दौरान उन्होंने बताया कैसे इस सॉन्ग में वुमेन को दिखाना है इसका सरोज जी बेहद ही ख्याल रखती हैं.

Advertisement
Kalank-Song-Tabah-Ho-Gaye
  • April 9, 2019 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  करण जौहर के निर्देशन में 80 लाख में बन रही कलंक फिल्म के कई गाने  रिलीज हो चुके हैं. इस फिल्म का अगला गाना तबाह हो गए रिलीज हो रहा है. इस मौके पर माधुरी ने हाल में एक वेबासाइट को इंटरव्यू  दिया है. इस दौरान माधुरी ने इस सॉन्ग का निर्देशन कर रही कोरियोग्राफर सरोज खान की जमकर तारीफ की है.  इस दौरान माधुरी ने कहा कि सरोज की एक ऐसी कोरियोग्राफर हैं जो गाने के बोल के साथ बेहद ही शानदार केमिस्ट्री रखती हैं.  माधुरी ने कहा कि हमारे सिनेमा में ट्रेंड है कि आम तौर पर कैमरे के अनुसार डांस किया जाता है, लेकिन सरोज जी की कोई लिमिट नहीं है. 

माधुरी  ने इस दौरान कहा कि वह  सॉन्ग में आध्यात्मिक एंगल खोज लेती हैं और उस पर बेहद ही शानदार एक्सप्रेशन में काम करती हैं.  उन्होंने बताया कि सरोज जी जानती हैं कि कैसे एक वुमेन डांस के दौरान ग्रेसफुल और सुंदर लग सकती हैं. इसके साथ ही माधुरी ने कहा कि यही वजह है कि उन्होंने सभी सॉन्ग में एक साथ काम किया है. 

सॉन्ग तबाह हो गए एक सोलो डांस हैं जो माधुरी पर फरमाया गया है. इस सॉन्ग का निर्देशन सरोज खान और रेमो डिसूजा ने किया है. यह सॉन्ग इस फिल्म में दिखाई गई सभी स्टोरी पर बेस है.  इस सॉन्ग के लिए माधुरी ने कथक डांस सीखा है.

माधुरी ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि काफी लंबे समय के बाद कलंक फिल्म का सॉन्ग घर मोरे पददेसिया देखने को मिला और इस सॉन्ग को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया. 

फिल्म कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं.  इस फिल्म में आपको आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त और आदित्य राय कपूर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा देखने को मिलेंगे. ये फिल्म 17 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. देखना होगा की ये फिल्म 80 लाख के बजट से कितना कमा पाती है. 

Kalank Song Tabah Ho Gaye Second Look: कलंक के गाने तबाह हो गए की रिलीज से पहले माधुरी दीक्षित के इस लुक ने बढ़ाई फैन्स के दिलों की धड़कन

Varun Dhawan Revelation: वरुण धवन का खुलासा, मेरी चमकदार त्वचा के पीछे है सलमान खान का हाथ

 

Tags

Advertisement