बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की कई स्टार कास्ट फिल्म कलंक जल्द ही रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म के गाने एक-एक करके रिलीज किए जा रहे हैं. हाल ही में करण जौहर ने इस फिल्म के एक और गाने तबाह हो गए का खुलासा करते हुए माधुरी दीक्षित की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित कत्थक के पोज में नजर आ रही हैं. उनके चारों और उनकी सहयोगी डांसर्स नजर आ रही हैं. साथ ही माधुरी दीक्षित ने गाने में केसरी रंगा का लहंगा पहना हुआ है. वे वाकई बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. ये इस फिल्म को चौथा गाना होगा.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे मेरी फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का मौका मिला. धर्मा प्रोडक्शन की पहले भी रई यादें माधुरी दीक्षित के साथ जुड़ी हैं. वहीं आज मैं आपके सामने इस फिल्म के नए गाने को लेकर आया हूं तबाह हो गए जो कल रिलीज होने वाला है.
इससे पहले कलंक के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसमें सबसे पहले वरुण धवन पर फिल्माया फस्ट क्लास सॉन्ग जो फैंस को काफी पसंद आया था. उसके बाद घर मोर परदेसिया, जो फैंस के दिल में उतर गया था और तीसरा फिल्म का टाइटल ट्रेक कलंक जिसे एक बार सुनने के बाद बार-बार सुनने का मन करता है. वहीं अब इस फिल्म का चौथा गाना कल रिलीज होने जा रहा है जो माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है.
वहीं इससे पहले फिल्म का मेकिंग वीडियो भी सामने आ चुका है. कलंक फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन, फॉक्स स्टार हिंदी और साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और टू स्टेट फेम डायरेक्टर अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. कलंक के मेकिंग वीडियो में साल 1945 के पुरानी दिल्ली के हीरामंडी इलाके को मुंबई स्थित फिल्म सिटी में क्रिएट करने के पीछे की मेहनत को दिखाया गया है.
बता दें कि ये फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वरुण धवन एक मुस्लिम लोहार जफर का किरदार निभा रहे हैं जिसको एक हिंदू शादीशुदा लड़की रूप यानी आलिया भट्ट से प्यार हो जाता है. इसी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द बहार बेगम यानी माधुरी दीक्षित, बलराज चौधरी यानी संजय दत्त, देव चौधरी यानी आदित्य रॉय कपूर और सत्या चौधरी यानी सोनाक्षी सिन्हा जैसे किरदार घूमते रहते हैं. इस फिल्म में कुणाल खेमू, हितेन तेजवानी, कियारा आडवाणी और कृति सेनन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
इसी बीच शिल्पा शिरोडकर की बेटी, विवियन की पत्नी नूरन अली और चाहत पांडे, अविनाश,…
नाना पाटेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे। उनका नाम मनीषा कोइराला…
मलाइका अरोड़ा को लेकर चर्चा थी कि 2024 उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.…
महाराष्ट्र के जलगांव में नए साल की शुरूआत दो गुटों के बीच विवाद का मामला…
मंत्री रत्नेश सादा आज सुबह-सुबह हादसे के शिकार हो गए। सुबह में मॉर्निंग वॉक के…
कपूर खानदान की बहू आलिया दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है।…