Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank Screening Photos: वरुण धवन, आलिया भट्ट की कलंक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान स्टार कास्ट के अलावा नजर आए ये सितारे, देखें फोटो

Kalank Screening Photos: वरुण धवन, आलिया भट्ट की कलंक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान स्टार कास्ट के अलावा नजर आए ये सितारे, देखें फोटो

Kalank Screening Photos: रविवार 14 अप्रैल को मुंबई में फिल्म कलंक की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कलंक के स्टार कास्ट के अलावा डेविड धवन, कुणाल खेमू, शशांक खेतान, सरोज खान, श्वेता बच्चन, मनीष मल्होत्रा, और हितेन तेजवानी अपनी पत्नी गौरी के साथ पहुंचे. बता दें कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बन रही फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement
Varun Dhawan, alia bhatt madhuri dixit and others celebrity spotted at Karan Johars Kalank special screening
  • April 15, 2019 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म कलंक जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार खड़ी है.  इस बीच बीति रात रविवार 14 अप्रैल को मुंबई में करण जौहर की फिल्म कलंक की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. कलंक की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी पहुंचे. कलंक की स्क्रीनिंग में कलंक के स्टार कास्ट के अलावा डेविड धवन, कुणाल खेमू, शशांक खेतान, सरोज खान, श्वेता बच्चन, मनीष मल्होत्रा, और हितेन तेजवानी अपनी पत्नी गौरी के साथ पहुंचे.

कलंक की स्क्रिनिंग पर फिल्म की पूरी कास्ट नजर आई सिवाय संजय दत्त के. कलंक की स्क्रीनिंग पर संजय दत्त नदारद रहे. हालांकि स्क्रिनिंग पर संजय दत्त के न पहुंचने का कारण अभी तक नहीं पता चला है. करण जौहर की फिल्म कलंक मिड वीक में 17 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से एक हफ्ते पहले 11 अप्रैल यानि आज से ही एडवांस बुकिंग शूरू करने का फैसला लिया है.

हाल ही में करण जौहर की फिल्म कलंक का का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. कलंक के दूसरे ट्रेलर ने फैन्स को हिला कर रख दिया था. कलंक की दमदार कहानी को देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के बीच फिल्म को लेकर बेसब्री और भी बढ़ा दी है. इसके अलावा कलंक से लगातार रिलीज हो रहे गाने भी यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं.

कलंक से माधुरी दीक्षित का गाना तबाह हो गए रिलीज किया गया था. कलंक के तबाह हो गए सॉन्ग में माधुरी दीक्षित का जबरदस्त डांस लोगों को खूब पसंद आया है. तबाह हो गए गाने में माधुरी कुछ देर के लिए कथक भी करती हुई नजर आई है गाने में माधुरी के शानदार डांस परफॉर्मेंस मे फैन्स को देवदास की चंद्रमुखी की याद दिला दी है. बता दें कि फिल्म कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोडेक्ट है, जिसके बारे में उन्होंने 15 साल पहले ही अपने पापा यश जौहर के साथ बनाने की सोची थी.

https://www.instagram.com/p/BwPZVH3jjNq/

https://www.instagram.com/p/BwPTpYSjATW/

https://www.instagram.com/p/BwPR2D4DVht/

https://www.instagram.com/p/BwPRioBDviF/

https://www.instagram.com/p/BwPThPWj6VD/

https://www.instagram.com/p/BwPRSofjQuO/

https://www.instagram.com/p/BwPRDV-DxhN/

https://www.instagram.com/p/BwPPbnND92l/

https://www.instagram.com/p/BwPPET_jWPY/

https://www.instagram.com/p/BwPOygujdak/

Aditya Roy Kapur On Kalank: आदित्य रॉय कपूर बोले, उम्मीद है कलंक भी आशिकी 2 जैसी कामयाबी हासिल करेगी

Alia Bhatt Varun Dhawan Kalank: फिल्म कलंक के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने बताई अपने दिल की बात, कहा- जो रिश्ते हम असल जिंदगी में निभाते हैं, वही हम पर्दे पर भी दिखा पाते है

 

Tags

Advertisement