Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank Poster: कलंक के नए पोस्टर में रूप बनीं आलिया भट्ट का सामने का आया खूबसूरत अंदाज

Kalank Poster: कलंक के नए पोस्टर में रूप बनीं आलिया भट्ट का सामने का आया खूबसूरत अंदाज

Kalank Poster: आलिया भट्ट वरुण धवन की फिल्म कलंक का एक और पोस्टर रिलीज हुआ है. आलिया भट्ट के बर्थडे पर करण जौहर ने कलंक से उनका एक और लुक शेयर किया है. आलिया भट्ट फिल्म में रूप की भूमिका में नजर आएंगी.

Advertisement
alia bhatt kalank poster
  • March 15, 2019 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और करण जौहर ने एक दिन पहले वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर का लुक शेयर किया था और अब शुक्रवार यानि आज करण जौहर ने आलिया भट्ट का फिल्म से एक और लुक शेयर किया है. इस लुक में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फिल्म में आलिया भट्ट रूप की भूमिका में नजर आएंगी. इससे पहले करण जौहर ने आलिया भट्ट को जो फर्स्ट लुक शेयर किया था उससे वो दुल्हन के जोड़े में नजर आई थीं.

करण जौहर के अलावा अपूर्वा मेहता और साजिद नाडियाडवाला फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, वहीं आदित्य रॉय कपूर के साथ वो पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. कलंक के टीजर में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की शादी देखने को मिली थी. कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके बारे में उन्होंने 15 साल पहले प्लानिंग कर ली थी और अब इस फिल्म की रिलीज अगले महीने होने जा रही है. 100 करोड़ के आसपास के बजट की इस फिल्म का निर्देशन आभिषेक वर्मन कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी नजर आएंगे.

फिल्मी पर्दे पर 21 साल संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी देखने को मिलेगी. कलंक के लिए श्रीदेवी करण जौहर की पहली पसंद थीं लेकिन उनके निधन के बाद ये रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया. खैर अब कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है, देखना होगा रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती हैं और किन किन फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त करती है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1106442411872378882

Kalank Advance Booking Open: आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म कलंक की एडवांस बुकिंग शुरू, फैंस एक महीने पहले ही खरीद सकेंगे टिकट

Kalank Poster: कलंक के नए पोस्टर में सांड से भिड़े वरुण धवन तो आदित्य रॉय कपूर के हाथ में दिखी तलवार

Tags

Advertisement