Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank New Release date: वरुण धवन, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक की बदली रिलीज डेट, 17 अप्रैल अब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Kalank New Release date: वरुण धवन, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक की बदली रिलीज डेट, 17 अप्रैल अब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Kalank New Release date: आलिया भट्ट - वरुण धवन की फिल्म कलंक की रिलीज डेट बदल गई है. मेकर्स अब इस फिल्म को 19 अप्रैल के बजाय 17 अप्रैल को ही रिलीज कर देंगे. करण जौहर की बड़े बजट की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
kalank new release date
  • March 9, 2019 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. कलंक की रिलीज डेट बदल गई है और अब ये फिल्म 19 अप्रैल की बजाय 17 अप्रैल को ही रिलीज हो जाएगी. कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट के अलावा, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर जैसे स्टार नजर आएंगे. कंलक की रिलीज डेट के बदलने की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर के माध्यम से दी है.

सूत्रों की माने तो मेकर्स ने महावीर जयंती और गुड फ्राइडे को देखते हुए कलंक की रिलीज डेट को प्रीपोंड कर दिया है. उन्हें लगता है कि छुट्टि के चलते फिल्म की कमाई को और फायदा मिल जाएगा. पिछले रिकॉर्ड पर अगर गौर फरमाए तो ये समय फिल्मों की कमाई को फायदा जरूर पहुंचाता है. वहीं खबर ये भी आ रही है कि मेकर्स नहीं चाहते हैं कि 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म एवेंजर्स: एंड गेम और कलंक की बॉक्स ऑफिस पर जल्दी टक्कर हो. करण जौहर की ये फिल्म 40 के दशक की है और ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी है.

कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर 12 मार्च को रिलीज होगा. करण जौहर ने करीब 15 साल पहले ही इस फिल्म की प्लानिंग कर ली थी, लेकिन अब जाकर उस पर अमली जामा पहनाने में कामयाब हुए. श्रीदेवी इस कलंक के लिए करण जौहर की पहली पसंद थीं लेकिन उनके निधन के बाद उनका रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया, वहीं 21 साल बाद फिल्मी पर्दे पर संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित नजर आएंगी, इस बात को लेकर भी फैंस खासे उत्साहित हैं.

https://www.instagram.com/p/BuxuRmhlVJ-/

Alia Bhatt Madhuri Dixit Kalank: हार्पर बाजार मैगजीन के कवर पर छाईं कलंक गर्ल्स, आलिया भट्ट ने की माधुरी दीक्षित की जमकर प्रशंसा

Madhuri Dixit Kalank Poster Look: करण जौहर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कलंक से माधुरी दीक्षित का फर्स्ट लुक किया रिलीज

Tags

Advertisement