Kalank Movie Making Video: कलंक फिल्म के धमाकेदार टीजर और ट्रेलर के बाद अब इस फिल्म का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया है. 3 मिनट 49 सेकंड के इस वीडियो में हीरामंडी सेट को बनाने से जुड़ी प्रक्रिया और 700 लोगों की 3 महीने की अथक मेहनत को दिखाया गया है. 17 अप्रैल को रिलीज हो रही कलंक फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू समेत कई कलाकार दिखेंगे. इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन, फॉक्स स्टार हिंदी और साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
बॉलीवुड डेस्कः वरुण घवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू जैसे कलाकारों के सजी जिस मल्टीस्टारर फिल्म कलंक की रिलीज का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है, उसका मेकिंग वीडियो रविवार को रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर की तरह की कलंक का इसका मेकिंग वीडियो भी जबरदस्त है जिसमें इस फिल्म के लीड कलाकारों के साथ ही इस फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर और क्रू मेंबर्स की महीनों की मेहनत को दिखाया गया है. इस वीडियो को वर्ल्ड ऑफ कलंक नाम दिया गया है.
कलंक फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन, फॉक्स स्टार हिंदी और साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और टू स्टेट फेम डायरेक्टर अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. कलंक के मेकिंग वीडियो में वर्ष 1945 के पुरानी दिल्ली के हीरामंडी इलाके को मुंबई स्थित फिल्म सिटी में क्रिएट करने के पीछे की मेहनत को दिखाया गया है.
कलंक मेकिंग वीडियो में सबसे पहले वरुण धवन की एंट्री होती है जो फिल्म हीरामंडी इलाके के लोहार जफर की भूमिका निभा रहे हैं. मुंबई के फिल्म सिटी इलाके में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत में 1945 के पुरानी दिल्ली के हीरामंडी इलाके को क्रिएट किया गया था. प्रोडक्शन डिजाइनर अमृता महल नकाई ने हीरामंडी का सेट डिजाइन किया था. 700 से ज्यादा मजदूरों को यह सेट बनाने में 3 महीने से ज्यादा समय लगा था.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह कलंक की प्रोडक्शन डिजाइनर ने डायरेक्टर अभिषेक वर्मन की सोच को हकीकत में बदलते हुए महीनों मेहनत के बाद एक ऐसा सेट बनाया जो बिल्कुल ही आजाद भारत से पहले का दिखता है. इस वीडियो में कलंक फिल्म के सिनेमैटोग्राफर संतोष प्रधान भी दिख रहे हैं.
मालूम हो कि कलंक अगले हफ्ते यानी 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वरुण धवन एक मुस्लिम लोहार जफर का किरदार निभा रहे हैं जिसे हिंदू शादीशुदा लड़की रूप यानी आलिया भट्ट से प्यार हो जाता है. इसी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द बहार बेगम यानी माधुरी दीक्षित, बलराज चौधरी यानी संजय दत्त, देव चौधरी यानी आदित्य रॉय कपूर और सत्या चौधरी यानी सोनाक्षी सिन्हा जैसे किरदार घूमते रहते हैं. इस फिल्म में कुणाल खेमू, हितेन तेजवानी, कियारा आडवाणी और कृति सेनन भी अहम भूमिका में हैं.
कलंक फिल्म का टीजर 12 मार्च को रिलीज हुआ था. इसके बाद 3 अप्रैल को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था. टीजर और ट्रेलर दोनों जबरदस्त थी जिसे लोगों का खूब प्यार मिला. इस फिल्म के दो गाने भी रिलीज हुए हैं. घर मोरे परदेसिया गाना 18 मार्च को रिलीज हुआ था. वहीं 22 मार्च को फर्स्ट क्लास गाना रिलीज हुआ है. इसका टाइटल ट्रेल यानी कलंक गाना 22 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था.