Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank Movie Celebrity Reaction: वरुण धवन, आलिया भट्ट की कलंक को बॉलीवुड सितारों ने बताया – शानदार

Kalank Movie Celebrity Reaction: वरुण धवन, आलिया भट्ट की कलंक को बॉलीवुड सितारों ने बताया – शानदार

Kalank Movie Celebrity Reaction: वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की फिल्म कलंक आज 17 अप्रैल बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म कलंक बॉलीवुड सितारों का दिल जीतने में भी कामयाब हो रही है. सेलिब्रिटीज ने कलंक की कहानी और सभी स्टार कास्ट के अभिनय को शानदार बताया है.

Advertisement
Varun Dhawan, Alia Bhatt, Sonakshi Sinha, Madhuri Dixit starrer karan johar film Kalank wins bollywood celebrities heart
  • April 17, 2019 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म कलंक आज यानि 17 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा. आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की फिल्म कलंक दर्शकों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज का भी दिल जातने में कामयाब हो रही है. जी हां. फिल्म कलंक को बॉलीवुड सितारों की तरफ से भी शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं. साथ ही सेलिब्रिटीज कलंक की टीम को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. सेलिब्रिटीज ने कलंक की कहानी को शानदार बताया है. कलंक में कुणाल खेमू भी है. इसके अलावा कृति सेनन और कियारा आडवाणी कलंक में स्पेशल नबंर करती दिख रही हैं.

जी हां कलंक को दर्शकों के साथ – साथ सेलिब्रिटीज का भी साथ मिल रहा है. फिल्म की कहानी को बॉलीवुड सितारों ने Epic ड्रामा और शानदार बताया है. फिल्म कलंक में भारत की आजादी से पहले की कहानी को बड़े ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. 80 करोड़ रुपए के भारी भरकर बजट में तैयार की गई फिल्म कलंक को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीद भी है. फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट की लव स्टोरी पर मुख्य फोकस किया गया है.

वहीं कलंक में आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी को दिखाया गया है. सोनाक्षी कलंक में आदित्य रॉय कपूर की पत्नी का रोल प्ले कर रही है और दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार भी करते हैं. इस बीच आदित्य की दूसरी शादी हो जाती है वो भी आलिया भट्ट के साथ. आलिया आदित्य के साथ शादी का फैसला ले लेती हैं. शादी के बाद आलिया की मुलाकार जफर यानि वरुण धवन से होती है और दोनों एक – दूसरे को बहुत प्यार करने लगते हैं. 

लेकिन जफर और रूप के प्यार की बीच दीवार बनती है हिंदू और मुसलमान के बीच की लड़ाई. हिंदू मुसलमान की लड़ाई के बीच दोनों का प्यार दब कर रह जाता है. बता दें कि फिल्म कलंक करण जौहर का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और वो इस फिल्म को 15 साल पहले हीबनाने का सपना देख लिया था. हालांकि मोटे बजट के कारण फिल्म कलंक का प्रोजेक्ट अभी तक लटका रहा. कलंक का ट्रेलर और गाने फिल्म रिलीज से पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं.

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1118152315041533952

https://twitter.com/zmilap/status/1118223244883107841

https://twitter.com/ShashankKhaitan/status/1118223905926213633

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1117277136186949633

Kalank Movie Social Media Reaction: वरुण धवन, आलिया भट्ट की कलंक ने जीता दर्शकों का दिल, फैन्स ने बताया- ब्लॉकबस्टर फिल्म

Kangana Ranaut Alia Bhatt Controversy: कंगना रनौत की बहन रंगोली ने लगाया महेश भट्ट पर गंभीर आरोप, कहा- कंगना को फेंक कर मारी थी चप्पल

https://youtu.be/SVfQGT2Gjys

Tags

Advertisement