Kalank Motion Poster: करण जौहर ने कलंक का मोशन पोस्टर शेयर कर फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. कलंक में आलिया भट्ट वरुण धवन के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त नजर आएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित नजर आएंगे. फिल्म से सभी सितारों के लुक के साथ साथ उनके नाम का भी खुलासा हो गया है और अब फिल्म के टीजर की बारी है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक मोशन पोस्टर के साथ कलंक के टीजर की रिलीज डेट का ऐलान किया है. कलंक का टीजर 12 मार्च को रिलीज होने जा रहा है.
कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके लिए उन्होंने 15 साल पहले ही तैयारी कर ली है, हालांकि अब जाकर इस फिल्म पर वो काम कर रहे हैं. ये एक बड़े बजट की फिल्म है. कलंक के टीजर से ही अंदाजा लग जाएगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाका करेगी. कलंक के लिए श्रीदेवी करण जौहर की पहली पसंद थीं लेकिन उनके निधन के बाद ये रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया. वहीं संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 21 साल बाद फिल्मी पर्दे पर साथ नजर आएंगे. इस जोड़ी को देखने के लिए फैंस खासे उत्सुक हैं.
अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही फिल्म कलंक 40 के दशक की फिल्म है. 19 अप्रैल को पहले कलंक रिलीज होने जा रही थी लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को प्रीपोंड कर दिया जिसके चलते अब ये 17 अप्रैल को रिलीज होगी. करण जौहर के अलावा अपूर्वा मेहता और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
https://twitter.com/karanjohar/status/1104294684426330118