बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का ओपनिंग वीकेंड बीत चुका है. फिल्म के रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं. इन पांच दिनों में कलंक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा है. वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन शानदार बीता है. फिल्म पहले ही 50 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है. वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे स्टार्स से सजी कलंक अब तक 66 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी है. इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि रविवार को फिल्म कलंक का कलेक्शन 11.63 करोड़ रुपए रहा है. जबकि इससे पहले शनिवार को चौथे दिन कलंक ने 9.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. शुक्रवार को फिल्म कलंक ने करीब 11.60 करोड़ रुपए इकठ्ठे किए थे.इससे पहले गुरुवार को आलिया भट्ट की फिल्म कलंक ने 11.45 करोड़ रुपए जुटाए थे. हर रोज फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. अब तक फिल्म 4 दिनों में कुल 54.40 करोड़ रुपए से ऊपर कमाई कर चुकी है.
कलंक के लिए करण जौहर की पहली पसंद शाहरुख खान, काजोल, श्रीदेवी अजय देवगन जैसे स्टार्स थे लेकिन बजट काफी ज्यादा पहुंचने के कारण प्रोजेक्ट अभी तक लटका हुआ था. वहीं श्रीदेवी की मौत के बाद माधुरी दीक्षित को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया. बता दें कि फिल्म कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. कलंक मुस्लिम प्रेम कहानी के साथ नाजायज रिश्तों पर आधारित है जिसमें प्यार के साथ जुदाई का भी दर्द देखने को मिल रहा है. फिल्म में वरुण धवन जफर की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं आलिया भट्ट नूर का रोल प्ले कर रही हैं.
Kalank Box Office Collection Day 3: वरुण धवन, आलिया भट्ट की फिल्म कलंक चौथे दिन कमाए इतने करोड़
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…