बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. करण जौहर की फिल्म कलंक जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने के लिए तैयार खड़ी है. कलंक को रिलीज हुए 6 दिन बीत चुके हैं. इन दिनों में वरुण धवन की फिल्म कलंक करीब 70 से 72 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर चुकी है. बता दें फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट के अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी है. इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि रविवार को फिल्म कलंक का कलेक्शन 11.63 करोड़ रुपए रहा है. जबकि इससे पहले शनिवार को चौथे दिन कलंक ने 9.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. शुक्रवार को फिल्म कलंक ने करीब 11.60 करोड़ रुपए इकठ्ठे किए थे.इससे पहले गुरुवार को आलिया भट्ट की फिल्म कलंक ने 11.45 करोड़ रुपए जुटाए थे. हर रोज फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है.
बता दें कि कलंक के लिए करण जौहर की पहली पसंद शाहरुख खान, काजोल, श्रीदेवी अजय देवगन जैसे स्टार्स थे लेकिन बजट काफी ज्यादा पहुंचने के कारण प्रोजेक्ट अभी तक लटका हुआ था. वहीं श्रीदेवी की मौत के बाद माधुरी दीक्षित को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया. फिल्म कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. कलंक मुस्लिम प्रेम कहानी के साथ नाजायज रिश्तों पर आधारित है जिसमें प्यार के साथ जुदाई का भी दर्द देखने को मिल रहा है. फिल्म में वरुण धवन जफर की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं आलिया भट्ट नूर का रोल प्ले कर रही हैं.
Kalank Box Office Collection Day 3: वरुण धवन, आलिया भट्ट की फिल्म कलंक चौथे दिन कमाए इतने करोड़
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…