बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की फिल्म कलंक का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म कलंक साल 2019 में की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का खिताब पहले ही अपने नाम कर चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है. पहले ही दिन वरुण धवन की फिल्म कलंक अक्षय कुमार की फिल्म केसरी, रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. तीसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन कर दिखाया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार को फिल्म शानदार कमाई कर सकती है.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कलंक का कलेक्शन करीब 11.60 करोड़ रुपए रहा है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शनिवार को भी फिल्म की कमाई में इजाफा देखा जा सकता है. इससे पहले गुरुवार को वरुण धवन की फिल्म कलंक ने 11.45 करोड़ का बिजनेस किया था, जो कि पहले दिन की कमाई से करीब 10 करोड़ रुपए कम था.
रिलीज के पहले दिन फिल्म कलंक ने 21 करोड़ की कमाई के साथ धमाकेदार ओपनिंग की थी. महावीर जयंती की छुट्टी का पूरा फायदा भी फिल्म कलंक को मिला है. वहीं दूसरे दिन वर्किंग डे का फिल्म की कमाई पर काफी असर देखने को मिला है. वहीं रिलीज के तीसरे दिन गुड फ्राइंडे की छुट्टी का भी पूरा फायदा फिल्म को मिला है. बता दें कि अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी कलंक भारत में 4000 स्क्रीन्स पर नजर आ रही है वहीं ओवरसीज पर 1300 स्क्रीन्स पर कलंक ने दस्तक दी है. कुल मिलाकर फिल्म 5300 स्क्रीन पर दिखाई दे रही है.
वहीं मेकर्स ने फिल्म कलंक के टोटल बजट से भी पर्दा उठा दिया है. करण जौहर की फिल्म कलंक का टोटल बजट 150 करोड़ रुपए है. फिल्म का यह बजट रिलीज के वक्त तक के कुल खर्चे का है.
Kalank Total Budget: 80 या 110 नहीं बल्कि इतना है वरुण धवन, आलिया भट्ट की फिल्म कलंक का टोटल बजट
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…