बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म कलंक का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म कलंक जल्द ही 50 करोड़ की क्लब में शामिल होने के लिए तैयार खड़ी है. कलंक पहले ही दिन अक्षय कुमार की केसरी, रणवीर सिंह की गली बॉय और अजय देवगन की टोटल धमाल जैसी फिल्मों को पछाड़ चुकी है. कलंक ने फर्स्ट डे 21 करोड़ रुपए से ऊपर कमाई कर साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. कलंक के तीसरे दिन शुक्रवार का कलेक्शन भी शानदार रहा है.
बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श करण जौहर की फिल्म कलंक की कमाई के बारे में लगातार अपडेट दे रहे हैं. उन्होंने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया गया है कि फिल्म ने तीसरे दिन करीब 11.60 करोड़ रुपए की कमाई की है. जबकि इससे पहले बुधवार को फिल्म का कलेक्शन 21.45 करोड़ रुपए था. यानि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में करीब 10 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है. वहीं शुक्रवार को गुड फ्राइडे होने के बावजूद फिल्म की कमाई में कुछ खास बढ़ोत्तरी नहीं देखने को मिली है.
वरुण धवन की फिल्म कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. कलंक भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वहीं वरुण धवन की फिल्म ओवरसीज पर 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. कुल मिलाकर फिल्म कलंक 5300 स्क्रीन पर दिखाई दे रही है. वहीं मेकर्स ने फिल्म कलंक के टोटल बजट से भी बता दिया है. करण जौहर की फिल्म कलंक का टोटल बजट 150 करोड़ रुपए है. फिल्म का यह बजट रिलीज के वक्त तक के कुल खर्चे का है. बता दें कि वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक हिंदू मुस्लिम लड़ाई, प्यार और नाजायज रिश्तों पर आधारित है.
Kalank Total Budget: 80 या 110 नहीं बल्कि इतना है वरुण धवन, आलिया भट्ट की फिल्म कलंक का टोटल बजट
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वे…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी…
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता…