Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank Biggest Opener Of 2019: केसरी, गली बॉय और टोटल धमाल के पहले दिन की कमाई का कलंक ने तोड़ा रिकॉर्ड, ये रही पहले दिन की कमाई

Kalank Biggest Opener Of 2019: केसरी, गली बॉय और टोटल धमाल के पहले दिन की कमाई का कलंक ने तोड़ा रिकॉर्ड, ये रही पहले दिन की कमाई

Kalank Biggest Opener Of 2019: कलंक ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली है. वरुण धवन आलिया भट्ट की ये फिल्म साल 2019 की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. कलंक ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
Kalank Biggest Opener Of 2019
  • April 18, 2019 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन आलिया भट्ट की फिल्म कलंक ने बुधवार सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. फिल्म का इन सितारों ने जमकर प्रमोशन किया और अब इस फिल्म के पहले दिन की कमाई सामने आ गई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर कलंक के पहले दिन के कमाई की जानकारी दी है. कलंक ने पहले दिन 21.60 करोड़ रुपए की कमाई की. बुधवार को महावीर जयंती की छुट्टि होने का कलंक फिल्म के फायदा मिल गया और कलंक इस साल 2019 में पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 

आपको बता दें कलंक ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी, रणवीर सिंह की गली बॉय और अजय देवगन की टोटल धमाल के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रूपए की कमाई की थी वहीं गली बॉय ने 19.40 करोड़ रुपए कमाए और टोटल धमाल ने पहले दिन 16.50 कमाई की थी तो ऐसे में कलंक के पहले दिन की कमाई अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई में शुमार हो गई है. 

बता दें फिल्म कलंक हिंदू मुस्लिम प्रेम विवाद  पर बनी फिल्म है. कलंक के गाने एक से बढ़कर एक हैं. फिल्म के डायलॉग, और सेट भी जबरदस्त हैं. फिल्म समीक्षकों ने कलंक को 2 स्टार दिया और इसे बेहद निराशाजनक बताया लेकिन बावजूद इसके फिल्म की कमाई पहले दिन जबरदस्त रही. 

कलंक फिल्म में आलिया भट्ट वरुण धवन की जोड़ी तो आपका दिल जीतेगी ही, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का साथ भी बेहद खूबसूरत है. 21 साल बाद फिल्मी पर्दे पर संजय दत्त और माधुरी की जोड़ी बनी है. माधुरी दीक्षित की जगह कलंक में श्रीदेवी नजर आने वाली थीं लेकिन उनके निधन के बाद ये रोल माधरी दीक्षित को मिल गया. 

कलंक फिल्म का आज दूसरा दिन है तो देखना होगा जो कमाई की रफ्तार जो पहले दिन थी वही दूसरे दिन भी देखने को मिलेगी या नहीं. पहले हफ्ते में कलंक 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब होती है ये देखने वाली बात होगी. 

Kalank Box Office Collection Day 1: वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित के कलंक की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़ 

Kalank Movie Critic Review: रिश्तों में इमोशंस का हैवी डोज है वरुण धवन- आलिया भट्ट की कलंक

Tags

Advertisement