Kalank Teaser Highlights: वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म कलंक का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म 2019 की ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित होगी टीजर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है. करण जौहर का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस पर उन्होंने जमकर मेहनत की है टीजर को देखकर ये साफ लग रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टी स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर के अलावा माधुरी दीक्षित और संजय दत्त नजर आएंगे. वरुण धवन के जबरदस्त लुक के साथ शुरू हो रहे इस टीजर में आलिया भट्ट माधुरी दीक्षित हर किसी का अंदाज दिल जीतता नजर आ रहा है. बड़े बजट की इस फिल्म का दर्शकों तो बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के टीजर को देखकर ये साफ हो गया है कि ये फिल्म साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी.
कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके बारे में उन्होंने 15 साल पहले ही सोच लिया था, लेकिन अब जाकर वो इस फिल्म को अमली जामा पहनाने जा रहे हैं. श्रीदेवी करण जौहर की फिल्म कलंक के लिए पहली पसंद थीं लेकिन उनके निधन के बाद उनका रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया. फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी देखने के लिए भी फैंस खासे उत्साहित हैं. 21 साल पहले फिल्मी पर्दे पर दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. वरुण धवन ने कलंक के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने अपने लुक से लेकर बॉडी पर काफी काम किया है, जो की फिल्म कलंक में आपको देखने को मिलेगा. आलिया भट्ट के साथ वैसे तो कई फिल्म में वरुण धवन की जोड़ी बन चुकी है और इस फिल्म में भी दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा.
अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी. करण जौहर के अलावा साजिद नाडियाडवाला और अपूर्वा मेहता इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.