मुंबई: शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है, जिनकी फ़िल्में हमेशा लोगों के दिमाग और दिल में ठिठुरती रहेगी। चाहे वो कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम हो या फिर कल हो न हो। आप जानते हैं इन तीनों फिल्मों में एक चीज कॉमन है वो है करण जोहर। अब शाहरुख खान की फिल्म कल हो न हो ने 19 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म में शाहरुख, प्रीति जिंटा, और सैफ अली खान नजर आए। इस मौके पर करण जौहर ने फिल्म की अनसुनी फोटोज शेयर की है।
करण जौहर ने जो फोटोज साझा किए हैं उसमें से एक में शाहरुख खान खड़े होकर करण जौहर की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं, जो कुछ पढ़ने में व्यस्त हैं। अगली तस्वीर में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा बेहद क्यूट का फेस बनाते हुए नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने सेलेब्स की पुरानी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए अभिनेता ने एक भावुक नोट लिखा है।
उन्होंने लिखा – ‘पूरे जिंदगी भर की यादें, दिल की धड़कन में! इस फिल्म ने इससे कहीं ज्यादा दिया, इसने मुझे खुशी, अटूट बंधन, कहानी कहने के लिए एक अलग लेंस दिया है, और निश्चित रूप से- आखिरी फिल्म का सेट जिसमें मैं अपने पिता के साथ था और मैं इस फिल्म के लिए उनका हमेशा आभार व्यक्त करूंगा! #19YearsOfKalHoNaaHo’
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…