मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करण जौहर लगातार एक के बाद एक फिल्म की घोषणा कर रहे है। हाल ही में खबरे आई थी कि निर्देशक जल्द एक नई फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। इस फिल्म से सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान डेब्यू करेंगे। साथ ही इस फिल्म में काजोल भी अहम रोल निभाएगी। दरअसल, अभिनेत्री जल्द अपने दोस्त-निर्देशक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। साथ ही इस फिल्म में एक और कलाकार का नाम जुड़ गया है, वो है साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन।
ख़बरों के अनुसार इस अनटाइटल्ड फिल्म में काजोल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएगी। फिल्म की स्टार कास्ट के लिए एक्टिंग वर्कशॉप और स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन दिसंबर में शुरू होगा।
ख़बरों की मानें तो सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में काजोल भी मुख्य भूमिका में नजर आएगी।कहा जा रहा है कि फिल्म में इब्राहिम के साथ ही साथ काजोल लीड रोल में नजर आएगी। बता दें करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स में करीब 12 साल के बाद काजोल की वापसी होगी। एक्ट्रेस को आखिरी बार करण की फिल्म माई नेम इज खान में देखा आया था।
इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म की शूटिंग अगले साल 2023 में शुरू होगी। बात करे फिल्म के निर्देशन की तो वो बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी करेंगे। तो वहीं इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करने वाले हैं। फिल्म की कहानी डिफेंस फोर्स के इर्द-गिर्द होगी। हालांकि अभी फिल्म को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म बड़े बजट की होने वाली है।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…