नई दिल्ली : 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री काजोल इस समय अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल अभिनेत्री ने अचानक सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर से उनके फैंस का दिल बुरी तरह से टूट गया है. इतना ही नहीं काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें लिखा है कि ‘मैं अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल ट्रायल को फेस कर रही हूं’।
काजोल के इस पोस्ट ने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ये पोस्ट किया है और फैंस को बताया है कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं”. इतना ही नहीं अभिनेत्री ने इस पोस्ट के साथ अपनी पुरानी सारी पोस्ट भी हटा दी हैं. हालांकि काजोल के इस संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अलग-अलग तरह की बातें हैं. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे उनकी अगली फिल्म की प्रमोशन का तरीका भी बताया है. दूसरी ओर कई लोगों का कहना है कि काजोल और उनकी बेटी को फैशन और उनके लुक्स के लिए खूब ट्रोल किया जाता है जिससे तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया है.
सोशल मीडिया यूज़र्स की पहली थ्योरी की बात करें तो ये सच भी हो सकता है कि ऐसा किसी फिल्म की प्रमोशन के लिए किया गया हो. दरअसल अभिनेत्री की अगली फिल्म ‘द गुड वाइफ’ आने वाली है जिसमें वह एक एडवोकेट की भूमिका में नजर आएंगी. इस सीरीज में वह बतौर वकील अपने सबसे मुश्किल ट्रायल से गुजर रही होंगी जिसे देखते हुए फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि ये इस फिल्म के लिए कोई प्रमोशनल स्टंट हो सकता है. बता दें, ‘द गुड वाइफ’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…