Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचीं काजोल, गार्ड को दिया जोरदार धक्का, भड़के यूजर्स

बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचीं काजोल, गार्ड को दिया जोरदार धक्का, भड़के यूजर्स

नई दिल्ली: काजोल बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग स्किल्स से लाखों दिलों पर राज किया है. उनकी बेटी निशा देवगन और छोटा बेटा युग देवगन हैं. बेटे युग (14 साल) को हाल ही में मां काजोल के साथ एक क्लीनिक में देखा गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर […]

Advertisement
  • September 21, 2024 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: काजोल बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग स्किल्स से लाखों दिलों पर राज किया है. उनकी बेटी निशा देवगन और छोटा बेटा युग देवगन हैं. बेटे युग (14 साल) को हाल ही में मां काजोल के साथ एक क्लीनिक में देखा गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जानें क्या है वायरल वीडियो?

काजोल को इस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने गार्ड को धक्का दे दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि काजोल ब्लैक कोर्ट कुर्ता और ब्लू जींस में अपने बेटे का हाथ पकड़कर क्लिनिक से बाहर आ रही हैं. तभी उनका गार्ड युग को पकड़ने के लिए सीढ़ियों के पास आता है, लेकिन काजोल को उसका हाथ पकड़ता देख उसकी गति धीमी हो जाती है और वह वापस सीढ़ियों की ओर मुड़ जाता है. गार्ड थोड़ा धीमा हो जाता है और सीढ़ियों की ओर मुड़ता है और युग को पकड़ने की कोशिश करता है, तभी काजोल उसे धक्का दे देती है. तभी गार्ड तेजी से कार की तरफ बढ़ने लगता है और काजोल अपने बेटे का हाथ पकड़कर उसके पीछे-पीछे चलने लगती हैं. काजोल की इस हरकत को देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

यूजर्स ने किया ट्रोल

एक यूजर ने कमेंट किया, “बॉडीगार्ड को धक्का देना थोड़ा असभ्य था.” एक अन्य ने टिप्पणी की, “उसने अपने अंगरक्षक को धक्का क्यों दिया?” तीसरे यूजर ने लिखा, “काजोल = जया बच्चन.” एक अन्य ने लिखा, ‘ये दूसरी जया बच्चन हैं..?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वह बहुत असभ्य है.” एक यूज़र्स ने लिखा, “काजोल ने उन्हें धक्का क्यों दिया? यह तो बड़ी बुरी बात है.”

Also read…

पहले अंकल, फिर पति, बनी दो बच्चों की मां, जानें इस एक्ट्रेस की दिलचस्प कहानी

 

 

 

Advertisement