नई दिल्लीः करण जौहर अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में सितारों के साथ दिलचस्प बातचीत करते अक्सर दिखाई देते हैं। शो के आठवें सीजन में भी निर्देशक का यही अंदाज देखने को मिल रहा है। हालिया एपिसोड में काजोल और रानी मुखर्जी शो में पहुंचीं। दोनों अभिनेत्रियों ने अपने करियर और निजी जिंदगी को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं। इस दौरान काजोल ने रेखा, गोविंदा और रणवीर सिंह सहित कई सितारों को लेकर भी बात की।
‘कॉफी विद करण 8’ के छठे एपिसोड में रानी और काजोल शामिल हुई। शो में करण जौहर ने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को लेकर भी सवाल उठाए। बता दें कि इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियां साथ देखने को मिली थीं। करण के शो में हमेशा की तरह रैपिड फायर राउंड भी हुआ। इस सेग्मेंट में करण जौहर ने काजोल को कुछ टाइटल दिए और कहा कि उनके हिसाब से ये किस पर सटीक बैठते हैं. सबसे पहले ‘क्वीन’ टाइटल दिया गया और काजोल ने तुरंत जवाब दिया कि ये टाइटल अभिनेत्री रेखा के लिए है। इसके बाद ‘हीरो नंबर 1’ का टाइटल काजोल ने बिना देर किए गोविंदा को दिया। तीसरा टाइटल था ‘टोटल धमाल’। काजोल के हिसाब से इस टाइटल के लिए रणवीर सिंह परफेक्ट एक्टर लगे। इस शो में यूं तो कई मसलों पर बातचीत हुई, लेकिन रैपिड फायर राउंड सभी के लिए काफी मजेदार साबित हुआ।
शो में करण जौहर ने काजोल से पूछा कि उन्हें अगर अपने बारे में कोई डिस्क्लेमर देना हुआ तो क्या होगा। इस पर काजोल बोलीं, ‘मेरा भरोसा करिए, क्योंकि जब मैं मजाक भी कर रही होती हूं तो मैं आपसे सच कह रही होती हूं’। इस दौरान एक मजेदार खुलासा और हुआ। बता दें कि काजोल और रानी कजिन हैं। वर्ष 2000 में ऐसी खबर आई थी कि दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती है। इस बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, ‘ऐसा नहीं है। ये सिर्फ एक ऑर्गेनिक डिस्टेंस था।’
यह भी पढ़ें – http://Telangana Election 2023: अल्लू अर्जुन से लेकर कई बड़े कलाकारों ने किया मतदान, जनता से की वोट डालने की अपील
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…