Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kajol Helicopter Eela Trailer: काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला का ट्रेलर लॉन्च, फैंस बोले- एक्टिंग क्वीन वापस आ गई

Kajol Helicopter Eela Trailer: काजोल की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला का ट्रेलर लॉन्च, फैंस बोले- एक्टिंग क्वीन वापस आ गई

बॉलीवुड अभिनेत्री और एक्टर अजय देवगन की पत्नी काजोल का आज 44वां जन्मदिन है. इसी मौके पर उनकी आने वाली फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर रिलीज भी हुआ है. इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोसल मीडिया पर काजोल के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्होंने प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी है.

Advertisement
Kajol Helicopter Eela Trailer: Bollywood actor ajay devgn producing kajol starrer film helicopter ela trailer released, know social media reactions
  • August 5, 2018 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल देवगन आज अपना 44वां जन्मदिन मनाएंगी. इसी खुश अवसर के दौरान ही उनकी आगामी फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ ट्रेलर रिलीज किया गया है. यह फिल्म प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी है जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री रिद्धि सेन भी लीड रोल में नजर आएंगी. ट्रेलर रिलीज होते ही काजोल की आने वाली फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई हैं.

काजोल की आने वाली फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. काजोल की एक फैन ने कहा है कि उन्हें इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा है कि फिल्म के ट्रेलर से प्यार हो गया है, काजोल को वापस स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हूं. वहीं एक ट्वीटर यूजर और काजोल की फैन का कहना है कि ट्रेलर देखकर लगा जैसे उनकी मां वापस कॉलेज पहुंच गई हों. वहीं काजोल की एक फैन काजोल को वापस देखकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि काजोल एक बार फिर एक बेहतरीन फिल्म के साथ वापसी करने जा रही हैं. वहीं काजोल की एक फैन ने ट्रेलर देखकर कहा है कि एक्टिंग की क्वीन वापस आ गई है. 

https://twitter.com/Hindu_Tigeress/status/1026020692695961601

https://twitter.com/jyotijag1/status/1026023843842932736

https://twitter.com/IamSmirza/status/1026019900303794176

https://twitter.com/NaughtyKiu/status/1026019699258081280

https://twitter.com/Joganiya_/status/1026018121579032577

गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर में काजोल एक सिंगल मां का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं. ट्रेलर में काजोल एक बिंदास महिला और अपनी बेटे की खुशियों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार दिखती हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि काजोल अपनी बेटे के कॉलेज में एडमिशन लेती हैं. वहीं ट्रेलर के अंत में काजोल और बेटे के बीच लड़ाई होते हुए भी दिखाई देती हैं. इसके साथ ही काजोल अपने सिंगर बनने का सपना पूरा करते हुए दिखती हैं.

Helicopter Ela trailer: अजय देवगन की फिल्म हेलीकॉप्टर ईला के ट्रेलर में काजोल ने मां के रोल में किया धमाल

Happy Birthday Kajol: मेरे ख्वाबों में जो आए से लेकर जरा सा झूम लूं मैं तक काजोल के 10 सुपरहिट गानें जो आज भी छेड़ देते हैं लाखों दिलों के तार

 

Tags

Advertisement