Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड में काजोल ने पूरे किए 25 साल, सिर्फ एक बार इस वजह से कैंसिल की थी शूटिंग

बॉलीवुड में काजोल ने पूरे किए 25 साल, सिर्फ एक बार इस वजह से कैंसिल की थी शूटिंग

काजोल ने अपने 25 सालों के शानदार फिल्मी करियर में कभी भी शूटिंग को कैंसल नहीं करवाया है. लेकिन एक बार उन्हें अपनी मजबूरी के आगे झुकना पड़ा. एक बार काजोल की बेटी नायसा इतनी बीमार थी कि उन्हें अपनी फिल्म की शूटिंग को कैंसल करवाना पड़ा था. उस समय काजोल की बेटी को 104 डिग्री बुखार था, जिसके बाद काजोल ने अपने काम को न चुनकर अपनी बेटी को चुना और शूटिंग कैंसल की.

Advertisement
Kajol
  • December 3, 2017 12:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की एक्ट्रेस काजोल जो अपने अभिनय के लिये जानी जाता हैं. काजोल जिन्होंने कलाकारी की दुनिया में खूब नाम कमाया. काजोल ने खासियत ये है कि काजोल ने अपने काम को लेकर कभी ढिलाई नहीं बरती. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काजोल ने बीते जुलाई को अपने सिनमाई करियर के 25 साल पूरे किये हैं. हैरानी की बात ये है कि अपने करियर में काजोल ने कभी भी अपनी शूटिंग किसी भी कारण से कैंसल नहीं की है. केवल एक दिन काजोल की जिंदगी में ऐसा था जब उन्होंने अपने निजी कारण से शूटिंग कैंसल करवाई थी.

मीडिया पीटीआई के अनुसार काजोल ने अपने 25 सालों के शानदार फिल्मी करियर में कभी भी शूटिंग को कैंसल नहीं करवाया है. लेकिन एक बार उन्हें अपनी मजबूरी के आगे झुकना पड़ा. एक बार काजोल की बेटी नायसा इतनी बीमार थी कि उन्हें अपनी फिल्म की शूटिंग को कैंसल करवाना पड़ा था. उस समय काजोल की बेटी को 104 डिग्री बुखार था, जिसके बाद काजोल ने अपने काम को न चुनकर अपनी बेटी को चुना और शूटिंग कैंसल की.

पीटीआई को दिए इंटरव्यू के अनुसार काजोल ने कहना है कि बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री व उद्योग है जहां आपको लाखों रुपया मिलता है, शायद इसी वजह से हर कोई बॉलीवुड में काम करना चाहता है. लेकिन इतने पैसों के साथ साथ आप पर बहुत सी जिम्मेवारियां भी होती हैं. जिन जिम्मेवारियों को हमें पूरा करना होता है. ये काम इतना महत्वपूर्ण है कि आप बेशक कितना भी बीमार हो या कोई गोली भी मार दें लेकिन आपको अपने काम को समय से पूरा करना होता है. गौरतलब है कि काजोल ने अपने करियर की शुरुआत बेखुदी फिल्म से की थी.

फिरंगी में कपिल शर्मा की हिरोइन इशिता दत्ता ने वत्सल सेठ संग लिए सात फेरे

उदित नारायण के बेटे के बेसुरे बोल- तेरी चड्डी न उतरवाई तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं

Tags

Advertisement