मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक नई दया बेन मिल गई है, पहले शो में दिशा वकानी दया बेन का किरदार निभा रहे थी, वहीं बीते कई दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि दिशा शो में एंट्री लेने वाली हैं. पर अब क्लीयर हो गया है कि दिशा वकानी शो में […]
मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक नई दया बेन मिल गई है, पहले शो में दिशा वकानी दया बेन का किरदार निभा रहे थी, वहीं बीते कई दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि दिशा शो में एंट्री लेने वाली हैं. पर अब क्लीयर हो गया है कि दिशा वकानी शो में वापसी नहीं करने वाली हैं, बल्कि ‘तारक मेहता’ में दयाबेन का किरदार कोई नई अभिनेत्री निभाएंगी.
‘तारक मेहता’ टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शोज़ में से एक है, इस शो का हर किरदार लोगों के दिलों में खास बन चुका है और दयाबेन का किरदार भी इन्हीं अहम किरदारों में से एक है. वहीं अब ‘तारक मेहता’ में नई दयाबेन के रूप में टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल की एंट्री होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दयाबेन के रोल के लिये काजल पिसल को फाइनल कर लिया गया है और वो बहुत जल्द शूटिंग शुरू कर देंगी. सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फ़ैल रही है कि काजल पिसल अब दया बेन का किरदार निभाने वाली हैं. वहीं, जब इस बारे में शो के निर्माता असित मोदी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.
असित मोदी ने इस बारे में कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. मैं नहीं जानता हूं कि ये अफवाह कौन फैला रहा है, कौन हैं काजल पिसल मुझे ये तक नहीं पता, मेरी तो मुलाकात भी नहीं हुई है. पहले भी कई एक्ट्रेस के नाम लिए गए हैं, जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. वहीं दयाबेन किरदार के ऑडिशन पर असित कहते हैं, ऑडिशन तो चल ही रहे हैं, लेकिन अभी तक हमने किसी को फाइनल नहीं किया है. जब दया की कास्टिंग हो जाएगी, तो खुद ही यह खबर सबके सामने आ जाएगी कि कौन है नई दया. असित मोदी ने कहा कि वो खुद नई दया बेन की अनाउंसमेंट करेंगे.