मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक नई दया बेन मिल गई है, पहले शो में दिशा वकानी दया बेन का किरदार निभा रहे थी, वहीं बीते कई दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि दिशा शो में एंट्री लेने वाली हैं. पर अब क्लीयर हो गया है कि दिशा वकानी शो में […]
मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक नई दया बेन मिल गई है, पहले शो में दिशा वकानी दया बेन का किरदार निभा रहे थी, वहीं बीते कई दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि दिशा शो में एंट्री लेने वाली हैं. पर अब क्लीयर हो गया है कि दिशा वकानी शो में वापसी नहीं करने वाली हैं, बल्कि ‘तारक मेहता’ में दयाबेन का किरदार कोई नई अभिनेत्री निभाएंगी.
‘तारक मेहता’ टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शोज़ में से एक है, इस शो का हर किरदार लोगों के दिलों में खास बन चुका है और दयाबेन का किरदार भी इन्हीं अहम किरदारों में से एक है. वहीं अब ‘तारक मेहता’ में नई दयाबेन के रूप में टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल की एंट्री होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दयाबेन के रोल के लिये काजल पिसल को फाइनल कर लिया गया है और वो बहुत जल्द शूटिंग शुरू कर देंगी.
काजल पिसल से पहले भी कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आये थे, लेकिन किसी भी नाम पर अब तक मुहर नहीं लग पाई थी. वहीं अब चर्चा हो रही है कि काजल पिसल ‘तारक मेहता’ में दयाबेन का रोल करती नज़र आने वाली हैं. हालांकि, अभी इस पर एक्ट्रेस की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है और ना ही प्रोडेक्शन हाउस ने काजल पिसल के नाम पर कुछ कहा है.
बता दें, काजल पिसल से पहले राखी विजन और ऐश्वर्या सखूजा के नाम की भी चर्चा थी, कहा जा रहा था कि इन दोनों अभिनेत्रियों में से कोई एक दया बेन का रोल अदा करने वाली हैं, लेकिन फिर खबर आई कि दोनों ही एक्ट्रेस ये किरदार नहीं निभाने वाली हैं.