नई दिल्ली, इस समय बॉलीवुड में एक और बेबी बॉय का जन्म हुआ है. जहां काजल अग्रवाल इस समय अपने पैरेंटिंग का लुत्फ़ उठा रही हैं. बता दें, उन्होंने 19 अप्रैल मंगलवार को एक बेबी बॉय को जन्म दिया है.
गौतम किचलू और काजल अग्रवाल अब माता-पिता बन चुके हैं. दोनों की ख़ुशी इस समय सातवे आसमान पर है. जहां घर में भी बेबी बॉय के आने की खुशियां हैं. इसी बीच काजल अग्रवाल के नन्हे शहज़ादे से जुड़ा एक खुलासा अब बच्चे की मासी करती नज़र आ रही है. काजल की बहन निशा अग्रवाल ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है. उन्होंने बताया है कि काजल के छोटे प्रिंस को वह नील किचलू कहकर बुलाने वाले हैं. जहां काजल और गौतम के बेटे की पहली झलक तो अभी सामने नहीं आयी है. लेकिन नील का नाम अब फैंस को पता चल चुका है.
काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. एक्ट्रेस ने खुद को फिट रखते हुए योग पर फोकस किया. सोशल मीडिया पर जैसे ही फैंस को काजल अग्रवाल के बेटे के जन्म के बारे में पता चला तो बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई.
बता दें कि काजल अग्रवाल की गोद भराई सेरेमनी फरवरी के महीने में हुई थी. इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. गोद भराई में काजल ने पिंक कलर की खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी थी. वहीं गौतम कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट में नजर आए थे.
कपल की शादी की बात करें तो 30 अक्टूबर 2020 को दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी में परिवार और करीबी दोनों शामिल हुए थे. गौतम और काजल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई.
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया गुरुवार को ब्रिस्बेन से मेलबर्न पहुंची. एयरपोर्ट पर विदेशी मीडिया के कई पत्रकार…
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजु ने कहा राहुल ने प्रताप सारंगी जोर से धक्का दिया, जिससे…
अब श्रुतिका ने टाइम गॉड बनकर पूरा गेम ही बदल दिया है. उन्होंने पूरे घर…
यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने के लिए उन्होंने एक के बाद एक 3 ऐसी…