मुंबई: पॉपुलर सिंगर कैलाश खेर अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ावों का सामना कर चुके हैं। वहीं उनकी ज़िंदगी में एक समय था जब उन्होंने निराशा में आकर आत्महत्या तक का प्रयास किया था. इस बारे में वह पहले भी कई बार बात कर चुके हैं कि उन्होंने गंगा में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की थी. हालांकि अब उन्होंने अपनी जिंदगी का एक ऐसा अनसुना किस्सा साझा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
सिंगर कैलाश खेर ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 39 सालों से कोई भी मिठाई नहीं खाई है। यह जानकारी कई लोगों के लिए चौंकाने वाली हो सकती है, क्योंकि अधिकतर लोग मिठाई के बेहद शौकीन होते हैं। कैलाश खेर भी कभी मीठे के दीवाने हुआ करते थे, लेकिन पिछले चार दशकों से उन्होंने इससे पूरी तरह दूरी बना रखी है। दिलचस्प बात यह है कि इसके पीछे न कोई स्वास्थ्य समस्या है और न ही उनकी सिंगिंग करियर का दबाव।
कैलाश खेर ने बताया कि 12 साल की उम्र में उनके परिवार में एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया था। उन्होंने गुस्से में किसी बड़े को कह दिया था कि आप थूक कर चाटते हो, जिसके बाद उन्हें थप्पड़ पड़ा था। इस घटना के बाद, 12 साल की उम्र में ही वह गुस्से में घर छोड़ने का फैसला कर चुके थे। जब उनकी मां ने उनसे घर छोड़ने की वजह पूछी और यह कहा कि “तुझे तो मेरे हाथ का कलाकंद और गाजर का हलवा बहुत पसंद है, अब तू घर छोड़कर जाएगा तो ये सब मिठाइयां कहां मिलेंगी?” तब कैलाश खेर ने अपनी मां से वादा किया कि “मां, अब मैं मिठाई कभी भी नहीं खाऊंगा।”
यह वादा करते हुए उन्होंने अपने जीवन में मिठाई, ठंडी और खट्टी चीजों से दूरी बना ली। कैलाश खेर ने बताया कि वह काफी जिद्दी स्वभाव के हैं और एक बार जो ठान लिया, वह उसे निभाते हैं। इसी जिद के कारण उन्होंने 12 साल की उम्र से अब तक मिठाई का स्वाद नहीं चखा है।
यह भी पढ़ें: क्या Neha kakkar से तलाक ले रहे है पति Rohanpreet Singh, सामने आया सच?
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…