September 25, 2024
  • होम
  • घर छोड़ने के बाद आज तक कैलाश खेर ने नहीं खाया मीठा, आत्महत्या की भी कर चुके हैं कोशिशे

घर छोड़ने के बाद आज तक कैलाश खेर ने नहीं खाया मीठा, आत्महत्या की भी कर चुके हैं कोशिशे

मुंबई: पॉपुलर सिंगर कैलाश खेर अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ावों का सामना कर चुके हैं। वहीं उनकी ज़िंदगी में एक समय था जब उन्होंने निराशा में आकर आत्महत्या तक का प्रयास किया था. इस बारे में वह पहले भी कई बार बात कर चुके हैं कि उन्होंने गंगा में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की थी. हालांकि अब उन्होंने अपनी जिंदगी का एक ऐसा अनसुना किस्सा साझा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

39 सालों से क्यों नहीं खाई मिठाई

सिंगर कैलाश खेर ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 39 सालों से कोई भी मिठाई नहीं खाई है। यह जानकारी कई लोगों के लिए चौंकाने वाली हो सकती है, क्योंकि अधिकतर लोग मिठाई के बेहद शौकीन होते हैं। कैलाश खेर भी कभी मीठे के दीवाने हुआ करते थे, लेकिन पिछले चार दशकों से उन्होंने इससे पूरी तरह दूरी बना रखी है। दिलचस्प बात यह है कि इसके पीछे न कोई स्वास्थ्य समस्या है और न ही उनकी सिंगिंग करियर का दबाव।

गुस्से में कह दी थी ये बात

कैलाश खेर ने बताया कि 12 साल की उम्र में उनके परिवार में एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया था। उन्होंने गुस्से में किसी बड़े को कह दिया था कि आप थूक कर चाटते हो, जिसके बाद उन्हें थप्पड़ पड़ा था। इस घटना के बाद, 12 साल की उम्र में ही वह गुस्से में घर छोड़ने का फैसला कर चुके थे। जब उनकी मां ने उनसे घर छोड़ने की वजह पूछी और यह कहा कि “तुझे तो मेरे हाथ का कलाकंद और गाजर का हलवा बहुत पसंद है, अब तू घर छोड़कर जाएगा तो ये सब मिठाइयां कहां मिलेंगी?” तब कैलाश खेर ने अपनी मां से वादा किया कि “मां, अब मैं मिठाई कभी भी नहीं खाऊंगा।”

यह वादा करते हुए उन्होंने अपने जीवन में मिठाई, ठंडी और खट्टी चीजों से दूरी बना ली। कैलाश खेर ने बताया कि वह काफी जिद्दी स्वभाव के हैं और एक बार जो ठान लिया, वह उसे निभाते हैं। इसी जिद के कारण उन्होंने 12 साल की उम्र से अब तक मिठाई का स्वाद नहीं चखा है।

यह भी पढ़ें: क्या Neha kakkar से तलाक ले रहे है पति Rohanpreet Singh, सामने आया सच?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन