लाइव कॉन्सर्ट के दौरान Kailash Kher पर हुआ हमला, ये था मकसद

मुंबई: अपनी आवाज से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले सिंगर कैलाश खेर पर एक कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कैलाश खेर कर्नाटक में हुए हम्पी उत्सव 2022 में लाइव कॉन्सर्ट में शामिल हुए। जहाँ उनपर हमला हुआ है। खबरों की माने तो रविवार को हुए कॉन्सर्ट में सिंगर पर दो अंजान शख्स ने बोतले फेंकी। कैलाश खेर पर अचानक हुए इस हमले के बाद पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और आरोपी को मौके पर पकड़ लिया।

इस वजह से किया हमला

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर कैलाश खेर ने हम्पी उत्सव 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सिर्फ हिंदी गाना गाया था। सिंगर ने एक भी कन्नड़ गाना नहीं गाया, यही वजह थी कि उनपर हमला हुआ। दरअसल, कन्नड़ गाना ना गाने के वजह से कई लोग नाराज हो गए थे, इस दौरान वहां मौजूद दो लोगों ने सिंगर पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। जिन दो लोगों ने सिंगर पर हमला किया, उनका नाम प्रदीप और सुरह बताया जा रहा है।

खबरे आ रही है कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके बयान दर्ज भी करवा लिए हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक कैलाश खेर और उनकी टीम की तरफ से किसी भी तरह का ऑफिशियली बयान नहीं आया है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

हम्पी उत्सव 2023 की शुरुआत 27 जनवरी को हुई थी। हम्पी उत्स्व में अपने परफॉर्मेंस की जानकारी कैलाश खेर ने खुद दी थी। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि वह हम्पी उत्सव में परफॉर्म करने वाले हैं।

कलाकारों ने दी जबरदस्त परफॉरमेंस

इस कार्यक्रम में बॉलीवुड और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने परफॉर्म किया। इसमें वर्ल्ड हेरिटेज साइट की ग्लोरी को दिखाने के लिए साउंड और लाइट शो का भी आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में कन्नड़ सिंगर अर्जुन, जान्या, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भट ने खास परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा बॉलीवुड से अरमान मलिक और कैलाश खेर जैसे दिग्गजों ने लोगों का बहुत उत्साह बढ़ाया।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

best of kailash kherbottle thrown at kailash kherkaialasakailasakailashKailash Kherkailash kher all songKailash Kher attackedkailash kher concertkailash kher hampi
विज्ञापन