Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kahan Hum Kahan Tum first trailer: बिग बॉस-12 विनर दीपिका कक्कड़ और करन वी ग्रोवर के नए सीरियल कहीं हम कहीं तुम रिलीज, सैफ अली खान भी आए नजर

Kahan Hum Kahan Tum first trailer: बिग बॉस-12 विनर दीपिका कक्कड़ और करन वी ग्रोवर के नए सीरियल कहीं हम कहीं तुम रिलीज, सैफ अली खान भी आए नजर

Kahan Hum Kahan Tum first trailer: पॉपुलर टीवी शो ससुराल सिमर का की सिमर दीपिका कक्कड़ और सीरियल बहु हमारी रजनीकांत एक्टर करन वी ग्रोवर के शो कहीं हम कहीं तुम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें कि शो के निर्माता ने मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया को गेस्ट अपीयरेंस के लिए साइन किया है.

Advertisement
  • May 17, 2019 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई, बॉलीवुड डेस्क: बिग बॉस 12 की विनर और पॉपुलर टीवी शो ससुराल सिमर का की सिमर दीपिका कक्कड़ और सीरियल बहु हमारी रजनीकांत एक्टर करन वी ग्रोवर जल्द ही आपको संदीप सिकंद के रोमांटिक शो कहीं हम कहीं तुम में नजर आएंगे. इस शो का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है जिसमें अभिनेता सैफ अली हैं जो अपने दो अपने सबसे अच्छे दोस्तों की कहानी बता रहे हैं सोनाक्षी जो टीवी एक्ट्रेस हैं और रोहित जो सर्जन हैं. ये दोनों कैसे एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए एक दूसरे के रूटीन में फिट बैठते हैं. क्या वो अपना रिलेशनशिप कायम रख पाएंगे? यही इस सीरियल की कहानी की प्लॉट है.

प्रोमो शेयर करते हुए दीपिका कक्कड ने लिखा ‘सोनाक्षी के रूप में एक नई शुरुआत आपके दिल तक जाने के लिए शुरू हो चुकी है. मेरे आने वाले शो कहां हम कहां तुम का पहला प्रोमो स्टार प्लस पर. हमेशा की तरह आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए.’

https://twitter.com/ms_dipika/status/1129355879545839617

दीपिका और करन के अलावा बिग बॉस में दीपिका के साथ घर में मौजूद रौमिल चौधरी भी इस शो का हिस्सा होंगे. रौमिल चौधरी ने कहा कि ‘मैं जानता हूं कि दीपिका ने कई इंटरव्यू में ये बात कही है कि वो बिग बॉस शो के बाहर मुझसे कभी मिलना नहीं चाहेंगी लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अगर कभी हमारी मुलाकात हुई तो वो मुझसे अच्छे से पेश आएंगी. दीपिका एक बेहतरीन युवती हैं और वो काफी मददगार भी हैं. जब भी हम सेट पर होते और जब भी मैं किसी सीन को करने में असहज होता था तो वो मेरी मदद करती थीं. वो अब परिवार की तरह हैं. मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि उनके साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला क्योंकि वो बेहद प्रतिभाशाली और सीनियर एक्ट्रेस हैं’

Tags

Advertisement