बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. कगंना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका ने पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. इस फिल्म को कंगना रनौत ने डायरेक्ट भी किया है. लेकिन इस फिल्म के, को- डायरेक्टर क्रिश ने एक इंटरव्यू में कंगना के बारे कहा था कि कंगना ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया जिसका सारा क्रेडिट वो खुद लेना चाहती हैं. क्रिश का कहना है कि कंगना फिल्म के डायरेक्शन में बहुत दखल देती थीं. साथ ही वो खुद को कैमरे पर ज्यादा स्पेस देने के लिए बाकी किरदारों को छोटा करती जा रही थीं .
क्रिश के इस बयान के बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली ने इस पर कमेंट किया है. क्रिश की बातों का जवाब देते हुए कहा ‘चलो मान लिया कि पूरी फिल्म तुमने डायरेक्ट की है. लेकिन अब शांत हो जाओ. कंगना इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही है. इस फिल्म की कामयाबी को हमे सेलिब्रेट करना चाहिए. हम सब को आप पर भरोसा है.
बता दें इस फिल्म की बजट 125 करोड़ है. इस फिल्म में दो दिन में 21 करोड़ का कलेक्शन किया है. आने वाले विकेंड पर फिल्म की और भी कमाई हो सकती है. मणिकर्णिका के रिलीज से पहले कंगना रनौत ने काफी मेहनत की थी. इस बिग बजट फिल्म में कंगना के साथ टीवी एक्ट्रेस अकिंता लोखंडे भी है. शुक्रवार को फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. पहले दो दिनों में फिल्म ने 21 करोड़ का कलेक्शन किया. बता दें कंगना बॉलीवुड में दबंग एक्ट्रेस में से जानी जाती है. कंगना ने कई हिट फिल्म दिए है. उनकी फिल्म दर्शको को बहुत पसंद आती है. कंगना की अच्छी फैन फोलोइंग है.
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…